Road : लखोली के बदहाल सड़क पर चलने को मजबूर है लोग

Road :

Road : जनप्रतिनिधियों के नाकामी को लेकर वार्डवासी हैं नाराज

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

Road : राजनांदगांव । शहर से लगे लखोली वार्ड क्रमांक 31, 32, 33, 34, 35 व कन्हारपुरी वार्ड 36 के वार्डवासी सहित आसपास के लोग लखोली नाका से कन्हारपुरी तक जाने का मेन सड़क जर्जर स्थिति में है।

कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टी के जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में निवास करते हैं लेकिन लखोली की सड़क पर चलने के दौरान अपने आंख को बंद कर चलते हैं।

Road : जिसको लेकर वार्डवासियों में आक्रोश पनप रहा है। जिला प्रशासन, निगम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लखोली को संवेदनशील इलाका घोषित किया गया है सड़कों पर पानी इस कदर जाम है कि आने वाले समय में उन गड्ढों से मच्छर व अनेक प्रकार के बीमारी पनप सकता है।

Road : प्राप्त जानकारी के अनुसार लखोली का सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है लेकिन लखोली सहित कन्हारपुरी के जनप्रतिनिधियो लखोली की सड़क से कोई लेना देना नहीं है जनप्रतिनिधियों की नाकामी के चलते लखोली, कन्हारपुरी सहित आसपास के रहवासियों को बदहाल सड़कों पर चलना मजबूरी है।

Road : लखोली नाका से कन्हारपुरी जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है जिसके कारण लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है कई वर्षों से सड़क का मरम्मत कार्य नहीं हुआ है रोड का डामर पूरी तरह उखड़ चुका है रोड पर गड्ढे बहुत अत्यधिक होने के कारण बारिश के समय गड्ढों में पानी भरा रहता है उक्त रोड लखोली नाका से कन्हारपुरी सहित आसपास के लोगों का आवाजाही इसी रास्ते से होता है 15 जून से स्कूल और कॉलेज खुल गया हैं !

Road : जबकि छोटे बच्चे भी साइकिल से उसी रास्ते से स्कूल जाते हैं क्योंकि रास्तों पर गड्ढे होने से पानी भरा होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ यह सड़क भारी वाहनों को भी लगातार जल रहा है क्योंकि लखोली मैं पोहा मिल दाल मिल सहित अन्य मिले विस्थापित है !

जिसको लेकर भारी भरकम वाहन इसी सड़कों से माल ढुलाई का काम करते हैं लखोली की सड़क मेन होने की वजह से आए दिन जाम की स्थिति देखने को मिलता है सड़क डामर पूरी तरह उखड़ चुका है और साथ ही साथ बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से स्कूल बस और स्कूल ऑटो चलने में मुश्किल हो रहा है जिससे बच्चों को स्कूल व कॉलेज जाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है !

इसके बावजूद भी यहां पर निवास करने वाले जनप्रतिनिधि खामोश बैठे हैं ऐसे जनप्रतिनिधियों को आने वाले चुनाव में लखोली व कन्हारपुरी की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। लखोली नाका से कन्हारपुरी सड़क का तो भगवान ही मालिक है ❓

also read : Congress : महापौर की मौजूदगी में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने किया पौधरोपण – अफज़ल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU