Commissioner surprise inspection तोकापाल और बास्तानार तहसील कार्यालय का कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण

Commissioner surprise inspection

Commissioner surprise inspection ग्रामों में शिविर लगाकर करें बंदोबस्त त्रुटि सुधार कार्य का निराकरण कमिश्नर

Commissioner surprise inspection जगदलपुर !  कमिश्नर  श्याम धावड़े ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार कार्य के लिए ग्रामों में शिविर लगाकर निराकरण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। कमिश्नर धावड़े गुरुवार को तोकापाल और बास्तानार तहसील का औचक निरीक्षण में पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी को गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने अवैध कब्जा की जमीन की जाँच करवाकर जमीन को शासन के हित में करने की कार्यवाही के निर्देश दिए।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Commissioner surprise inspection इस निरीक्षण में कमिश्नर ने तोकापाल में स्थित अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा तहसील कार्यालय के बॉउंड्री वाल निर्माण हेतु बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण से राशि कराने और ग्राम पंचायत के माध्यम से इसका निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही रिकार्ड रूम को भी दुरुस्त रखने को कहा।

Commissioner surprise inspection उन्होंने प्राकृतिक आपदा के प्रकरण और लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के साथ ही वन अधिकार मान्यता पत्र के हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण के साथ ही इस कार्य के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने इस दौरान तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय, कानूनगो शाखा, नाजिर शाखा, लोक सेवा केंद्र और अभिलेखागार कक्ष का निरीक्षण किया। लोक सेवा में पहुंचे ग्रामीणों और विद्यार्थियों से लोक सेवा केंद्र में जाति प्रमाण पत्र तथा प्राप्त हो रही अन्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की।

ग्रामीणों ने बताया कि अभी स्कूल के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है और पंचायत प्रतिवेदन के आधार पर भी सामाजिक प्रास्थिति पत्र भी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम, एसडीएम तोकापाल श्री संजय विश्वकर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।


कमिश्नर ने किया मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का निरीक्षणनिरीक्षण दौरे में निकले कमिश्नर श्री धावड़े ने कोड़ेनार में साप्ताहिक बाजार स्थल के समीप संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का निरीक्षण किया। क्लीनिक में दी जा रही सेवाओं व दवाई की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए इसके बेहतर संचालन के निर्देश दिए।

Asia cup cricket रोमांचक मुकाबले में आपस में भिड़े पाक और अफगान के खिलाड़ी
गिरदावरी कार्य का किया निरीक्षणकमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने बास्तानार तहसील के ग्राम बास्तानार-02 में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया।

Commissioner surprise inspection
Commissioner surprise inspection तोकापाल और बास्तानार तहसील कार्यालय का कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण

उन्होंने राजस्व विभाग के मैदानी अमलों को गिरदावरी कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। राजस्व रिकार्ड में किसानों के जमीन व फसल की वास्तविक स्थिति को ही दर्ज करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU