(Commissioner Dr. Sanjay Alang) कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने किया सक्ती राजस्व विभाग का औचक निरीक्षण

(Commissioner Dr. Sanjay Alang)

(Commissioner Dr. Sanjay Alang) समय सीमा में कार्यक्रम के दिए निर्देश अधिवक्ताओं से की चर्चा

(Commissioner Dr. Sanjay Alang) सक्ती !  बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज सक्ती जिले के एसडीएम तहसीलदार गौठान का औचक निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व से लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में जल्द-से-जल्द निराकरण करें।

(Commissioner Dr. Sanjay Alang) उन्होंने राजस्व अधिकारि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता दिखाते हुए समय सीमा पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। शासन द्वारा प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।

(Commissioner Dr. Sanjay Alang) आम नागरिकों को भी शासन के मंशानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए उनके प्रकरणों पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करे सक्ती जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगंबर चौबे गिरधर जायसवाल सुभाष शर्मा रथराम पटेल मनोज जायसवाल देवेंद्र निर्मलकर अधिवक्ता के द्वारा निरीक्षण के दौरान संजय अलंग कमिश्नर से चर्चा करते हुए उनके द्वारा कमिश्नर लिंक कोर्ट की मांग की करते हुए अधिवक्ताओं ने बताया गया कि नक्शा खसरा बटांकन नामांतरण सीमांकन में पटवारियों के द्वारा राशि की मांग की जाती है तथा अधिकारियों के द्वारा समय सीमा में प्रकरण का निपटारा नहीं होता तथा उप पंजीयक कार्यालय में बीना पटवारी बिक्री छांट के उपजीयक द्वारा रजिस्ट्री नहीं की जाती इस संबंध पर कमिश्नर द्वारा बिक्री छांट बिना रजिस्ट्री होने की बात कहते हुए उन्होंने सभी बिंदुओं पर निराकरण करने की बात अधिवक्ताओं से कहीं !


कमिश्नर डॉ. संजय अलंग समीक्षा बैठक में अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा,सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, राजस्व पुस्तक परिपत्र, लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की।

बैठक में कमिश्नर डॉ अलंग ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने संबंधित तहसील क्षेत्र के प्रकरणों की समीक्षा समय-समय पर सुनिश्चित करें। राजस्व से संबंधित प्रकरण पंजीकृत होने चाहिए। अविवादित बटवारा के लंबित प्रकरणों में कारणों का उल्लेख किया जाना चाहिए।

उन्होंने सीमांकन के प्रकरणों पर कार्यवाही से पूर्व बटांकन के प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर अलंग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिले इसके लिए पूरी पारदर्शिता से कार्य करें।

(Commissioner Dr. Sanjay Alang) उन्होंने पटवारियों को मुख्यालय में रहना सुनिश्चित कराने, अभिलेख सुधार, नक्शा दुरुस्तीकरण का अपडेट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश पारित होने के पश्चात् पारित आदेश की प्रति पोर्टल में अपलोड करने, नोटिस समय पर भेजा जा रहा है या नहीं, नोटिस तामील हुआ है या नहीं, पटवारी प्रतिवेदन उपलब्ध है या नहीं आदि के संबंध में राजस्व अधिकारियों को समीक्षा करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU