Comedian Raju Srivastava ने कभी किया था ट्रक क्लीनर का काम…इस शो ने बदल दी जिंदगी….जानिए

Comedian Raju Srivastava ने कभी किया था ट्रक क्लीनर का काम...इस शो ने बदल दी जिंदगी....जानिए

Comedian Raju Srivastava ने कभी किया था ट्रक क्लीनर का काम…इस शो ने बदल दी जिंदगी….जानिए

Comedian Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हाल ही में जिम में दिल में दिल का दौरा पड़ा, फिलहाल वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. बता दें कि राजू श्रीवास्तव का जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है. उन्होंने अपने करियर में बहुत संघर्ष किया था तब जाकर उन्हें बड़ी सफलता मिली.

राजू श्रीवास्तव के पिता थे प्रसिद्ध कवि

पिता थे प्रसिद्ध कवि

Comedian Raju Srivastava का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था. उनके पिता, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, मशहूर कवि थे. वो बलाई काका के नाम से कविता करते थे.

पार्टी में जाकर सुनाया करते थे कविताये

 
पार्टी में जाकर सुनाया करते थे कविता

राजू ने एक interview में बताया था कि बचपन में उनको कविता सुनाने कहा जाता था. जिसके बाद वह कई लोगों के birthday पार्टी में जाकर कविता सुनाया करते थे.

Also read  :Swami Atmanand School में अव्यवस्था पर नाराज हुए कलेक्टर, प्राचार्य को शो काज नोटिस

auto rickshaw भी चलाया

ऑटो रिक्शा भी चलाया

1982 में राजू श्रीवास्तव मुंबई आए थे. तब मुंबई में शुरुआती दिनों में अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने ऑटो रिक्शा भी चलाया था.

truck cleaner का रोल

 
ट्रक क्लीनर का रोल

उन्होंने Bollywood फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके अपने काम की शुरुआत की थी. राजू ने अपने शुरुआती करियर में बहुत छोटी भूमिकाएँ कीं. उन्होंने salman khan की मैंने प्यार किया हिट फिल्म में काम किया था बता दें कि  फिल्म में उनका रोल truck cleaner का था.

Comedian Raju Srivastava ने कभी किया था ट्रक क्लीनर का काम...इस शो ने बदल दी जिंदगी....जानिए
Comedian Raju Srivastava ने कभी किया था ट्रक क्लीनर का काम…इस शो ने बदल दी जिंदगी….जानिए

इसके अलावा उन्होंने आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया , वाह तेरा क्या कहना , मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं कीं

इस शो ने बदल दी जिंदगी

 
इस शो ने बदल दी जिंदगी

बता दें कि राजू श्रीवास्तव की जिंदगी उस समय बदल गई ,जब उन्होंने 2005 में स्टार वन के पॉपुलर शो the grat indian लाफ्टर चैलेंज में पार्टिसिपेट किया और इस शो से इनको बहुत ज्यादा पापुलर हुआ

बिग बॉस सीजन 3 में भी लिया था हिस्सा

 
बिग बॉस सीजन 3 में भी लिया था भाग

इसके बाद उन्होंने एक और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 में भी भाग लिया था. वो कॉमेडी शो महामुकबाला सीजन 6 और नच बलिए जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं. नच बलिए में राजू पत्नी के साथ नजर आए थे.

अमिताभ की मिमक्री के लिए frist time मिले थे 50 रुपये

 
अमिताभ की मिमक्री के लिए पहली बार मिले थे 50 रुपये

अमिताभ बच्चन की शोले फिल्म देखने के बाद उन्हें यह फिल्म बहुत ही अच्छी लगी और bollywood एक्टर का असर उन पर पड़ा. जिसके बाद उन्होंने उनके जैसा, उठना, बैठना बोलना शुरू कर दिया और यहीं से शुरूआत हुई राजू श्रीवास्तव द्वारा अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने की. अमिताभ की मिमक्री के लिए पहली बार 50 रुपये मिले थे.

Comedian Raju Srivastava ने कभी किया था ट्रक क्लीनर का काम...इस शो ने बदल दी जिंदगी....जानिए
Comedian Raju Srivastava ने कभी किया था ट्रक क्लीनर का काम…इस शो ने बदल दी जिंदगी….जानिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU