You are currently viewing College Bhanupratappur जनभागीदारी समिति की बैठक में कई कार्य पर लगे मोहर
College Bhanupratappur जनभागीदारी समिति की बैठक में कई कार्य पर लगे मोहर

College Bhanupratappur जनभागीदारी समिति की बैठक में कई कार्य पर लगे मोहर

College Bhanupratappur जनभागीदारी समिति की बैठक में कई कार्य पर लगे मोहर

College Bhanupratappur
College Bhanupratappur जनभागीदारी समिति की बैठक में कई कार्य पर लगे मोहर

College Bhanupratappur भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर के जनभागीदारी समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक का प्रारंभ वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया द्वारा समिति के सभी सदस्यों का स्वगात कर किया गया। इसके बाद पिछले बैठक के एजेंडा पर हुई कार्यवाही का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद नए एजेंडो एवं कॉलेज के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

College Bhanupratappur जिसके बाद महाविद्यालय में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना एवं ऑडिटोरियम की मरम्मत करने, टॉयलेट बनाने एवं फर्निचर क्रय करने का निर्णय लिया गया।

College Bhanupratappur इस बैठक में समिति के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पदेनसचिव डॉ. रश्मि सिंह, सहायक प्राध्यापक आरके दर्रो, विधायक प्रतिनिधि सुनील बबला पाड़ी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, पंकज वाधवानी, कृष्णा टेकाम, रितेश तिवारी, प्राचार्य पी.के. भारद्वाज, अमृत संचेती, सुनाराम तेता, संसद प्रतिनिधि राजा पांडे सहित समिति के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।

Bhanupratappur News देश में युवाओं का सबसे बड़ा संगठन एनएसएस इकाई है – प्रो. श्यामानंद डेहरिया

बैठक के अंत मे प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गई !

Leave a Reply