Collector’s Court 16 सितम्बर से आरंभ होगा सक्ती में कलेक्टर कोर्ट

Collector's Court

Collector’s Court 16 सितम्बर से आरंभ होगा सक्ती में कलेक्टर कोर्ट

Collector’s Court

 

Collector’s Court सक्ती। सक्ती कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना ने 16 सितम्बर से कलेक्टर कोर्ट केस सुनवाई आरंभ करने के निर्देश दिए है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Collector’s Court 16 सितम्बर से नियत तिथि पर कलेक्टर कोर्ट में सुनवाई कर मामलों का निराकरण करेंगी। कलेक्टर ने इस संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने रीडर से इस संबंध में सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने अन्य राजस्व अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वे समय पर राजस्व कोर्ट संचालित करें ताकि लंबित प्रकरणों की सुनवाई जल्द से जल्द हो सके और इसका निराकरण किया जा सके।

Collector’s Court उल्लेखनीय है कि नया जिला सक्ती बनते ही प्रशासनिक क्रियाकलाप तेजी से हो रहा है। कलेक्टर सुश्री पन्ना ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके कोर्ट केस में लंबित सभी प्रकरणों का तय सीमा में निराकरण करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे नियमित रूप से बात की मानिटरिंग करेंगीे कि कोर्ट केस की सुनवायी और निराकरण समय सीमा पर हो।

Collector’s Court

Navratri नवरात्रि को लेकर श्री श्री शीतला माता मंदिर समिति की बैठक आयोजित हुई

Collector’s Court उन्होंने अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पट्टाधारकों को भू-स्वामित्व अधिकार, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदान करने सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण तेजी से करने को कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU