Collector Vinay Kumar Langeh : विक्षिप्त व्यक्ति का रेस्क्यू कर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया मानसिक चिकित्सालय

Collector Vinay Kumar Langeh :

Collector Vinay Kumar Langeh : विक्षिप्त व्यक्ति का रेस्क्यू कर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया मानसिक चिकित्सालय

 

 

Collector Vinay Kumar Langeh : कोरिया !  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग अमले द्वारा ग्राम खरवत एवं छिन्दडाड़ के आसपास घुम रहे दो विक्षिप्त व्यक्ति  राजू एवं दीना का रेस्क्यू कर जिला चिकत्सालय में इलाज कराये जाने के बाद मानसिक चिकत्सालय सेंदरी बिलासपुर रेफर किया गया।

 

Collector Vinay Kumar Langeh : जिससे उनका इलाज बेहतर हो सके एवं इलाज पश्चात पुनर्वासित किया जा सकेगा उक्त कार्य में जिला पंचायत के श्री तरुण रघुवंशी, अभिषेक सिंह, सुश्री हीना, दीपेश घोष, सचिन समाज कल्याण विभाग एवं विशेष रूप से चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग का प्रयास सराहनीय रहा।

 

Korea Collector : कलेक्टर निर्देश पर ग्राम कटगोड़ी में शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

Collector Vinay Kumar Langeh : गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा इस तरह के मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों का बेहतर इलाज व सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU