School : स्कूल में गैरहाजिर मिले शिक्षकों पर बरसे कलेक्टर और लगाईं फटकार

School :

School : आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

School :
School : स्कूल में गैरहाजिर मिले शिक्षकों पर बरसे कलेक्टर और लगाईं फटकार

School : जांजगीर चांपा। जिले के नए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा गुरूवार को जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतौद में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे तो स्कूल के 16 में से 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले।

School : कलेक्टर के स्कूल में प्रवेश के दौरान एक शिक्षक स्कूल आते दिखे तो कलेक्टर ने उन्हें कक्ष में बुलाकर पूछा कि स्कूल आने का समय पुछा और लेट आने पर फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने और विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।

School : जांजगीर कलेक्टर सिन्हा जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और समय पर स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने लगातार अपना ध्यान फोकस किए हुए हैं।

इसी कड़ी में गरूवार को लगभग पौने ग्यारह बजे वे जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतौद पहुंचे।

also read :2022 Fraud : करोड़ों की धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने वाले फर्म का अकाउंटेंट गिरफ्तार

जहांं प्राचार्य से उन्होंने उपस्थिति पंजी मंगवाई और नाम के अनुसार शिक्षकों के उपस्थिति का मिलान किया। इस दौरान 7 व्याख्याता अनुपस्थित मिले।

कलेक्टर सिन्हा ने अनुपस्थित व्याख्याता एलबी आरके चौबे, केके कहरा, पी झलरिया, पी धिरहे, आर स्वर्णकार, डॉ. केके सूर्यवंशी और सहायक शिक्षक डी राजेश के नाम के आगे अब्सेंट लिखकर सभी के वेतन काटने सहित अन्य कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने मौके पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और प्राचार्य को भी निर्देशित किया कि स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित कराएं। विद्यार्थियों को समय पर पढ़ाई कराएं।

उन्होंने सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थिति के साथ मुख्यालय में रहने के भी निर्देश दिए।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU