Collector-SP : कानून और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

Collector-SP :

Collector-SP :  कानून और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

 

Collector-SP :  सक्ती !   शुक्रवार को जिले में शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो और पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आज कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी घटनाएं बड़ा रूप ले लेती है जिसके लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

 

Collector-SP : कलेक्टर ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजस्व और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिएl कलेक्टर ने ला एंड आर्डर की अग्रिम तैयारी रखे जाने के निर्देश दिए है l कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली, आदि के लिए अनुमति दी जाती है। इसके बावजूद भी इन गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है, ताकि छोटी-छोटी घटनाओं की जानकारी संज्ञान में आने पर समय रहते निराकृत किया जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने कहा कि हमें पुरानी घटनाओं की समीक्षा और निराकरण समय पर करने के साथ ही तत्कालिक घटनाओं से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना है। उन्होने आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखने, थाना प्रभारियों को गांव में चल रहे विभिन्न मुद्दों की जानकारी लेने और उनसे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने तथा उनसे प्राप्त सूचनाओं को उच्चाधिकारियों से साझा करने कहा।

Bhatapara : मौका देख रहा है सांवा और बदौरी

Collector-SP : बैठक में अपर कलेक्टर  बीरेंद्र लकड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रमा पटेल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग के सर्व एसडीओपी, टीआई, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU