Collector Skti कलेक्टर ने दिव्यांगों से सुनी उनकी फरियाद

Collector Skti सक्ती। अधिकारी जब छोटे-बड़े का भेदभाव भूलकर काम करते हैं तो इसकी चर्चा चारों ओर होती है। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को सक्ती जिले के कलेक्ट्रेट में देखने को मिला। जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंचे दिव्यांगों को हाथों के बल चलते आते देखकर कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना खुद अपनी जगह से तत्काल बाहर आकर उनकी समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया।
Collector Skti दिव्यांग जनसुनावाई में राशन कार्ड और पेंशन संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे। तब उनको हाथों के बल चलते आते हुए आता देख कलेक्टर उनके पास खुद ही पहुँच गए। उनके पास आकर उनसे आवेदन लिया और कहा कि शीघ्र ही शासन की योजना के तहत आपको ऋण दिलाया जाएगा।
Collector Skti उनमें से एक दिव्यांग ट्राइसाइकिल दिलाने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचा तो कलेक्टर पन्ना जल्द से जल्द ट्राइसाइकिल दिलाने के निर्देश दिये। मौके पर विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, उपार्जन, राजस्व भूमि अतिक्रमण, नगरपालिका, पुलिस, खाद्यान्न, विवाह सहायता, उपचार सहायता, पेयजल आदि से संबंधित 50 से ज्यादा आवेदनो पर जनसुनवाई की गई।
Collector Skti विकासखण्ड सक्ती ग्रामवासी अपने गांव में पक्की सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने आये थे। उन्होंने कहा गांव में पक्की सड़क नहीं होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है। साथ ही बच्चों को स्कूल आने-जाने एवं कई बार मरीजों को अस्पताल भी ले जाने में परेशानी होती रहती है इसके तुरंत पश्चात कलेक्टर ने अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह कलेक्टर जनदर्शन में विभिन्न पंचायतों से लोग अपनी शिकायतों व समस्याओं को लेकर पहुंचे हुए थे।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सभी आवेदकों से मिलकर उनकी बातें सुनी तथा अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कर उन्हें तथा आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिए कलेक्टर के इस व्यवहार को देख दिव्यांगो ने नूपुर राशि पन्ना की खूब तारीफ़ कर उनसे अपना आभार व्यक्त किया ।