Collector Nupur Rashi : समय सीमा बैठक मे दिए सख्त निर्देश कार्य में लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्रवाई कलेक्टर नूपुर राशी
Collector Nupur Rashi : सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली

Collector Nupur Rashi : तथा उनका तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संचालित कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आबंटित राशि से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर पन्ना ने समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले में किए गए भेंट मुलाकात अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों के विभागवार निराकृत किए जाने की जानकारी ली तथा लंबित
https://jandhara24.com/news/131108/shortcut-is-dangerous-for-the-country/
आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी समय में धान खरीदी के कार्यों में और तेजी आएगी, जिसके लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी नोडल
अधिकारी, खाद्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखे जाने कहा। कलेक्टर नूपुर ने कहा कि कुछ धान
खरीदी केन्द्रों में तौल और पोर्टल की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को काट-बाट और तौल कार्य पर नियमित निगरानी रखे जाने कहा। बैठक में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने

जिला शिक्षा अधिकारी को स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में ग्राउंड लेवल पर जाकर निरीक्षण करने के आदेश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों और एनीमिक महिलाओं की जानकारी लेते
हुए गंभीर से मध्यम और मध्यम से सामान्य वर्ग में आने वाले बच्चों की जानकारी ली तथा नियमित स्वास्थ्य जांच कराते हुए कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करके सुपोषित करने के एसडीपीओ को निर्देश दिये।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर पन्ना ने जिले में समाजिक संगठनो को भूमि आबंटन, निर्वाचन के लिए युवाओं के नाम जोड़े जाने के कार्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि

मजदूर न्याय योजना, मनरेगा, लोक सेवा केंद्र, राजीव युवा मितान क्लब, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, धन्वन्तरी योजना, निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, सी-मार्ट, राजीव
युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, रामायण मंडली प्रगति, कृष्णकुंज, राजस्व शिविर में प्राप्त एवं निराकृत आवेदन, वाटर हार्वेस्टिंग, पैरादान, अवैध प्लाटिंग पर किए जा रहे कार्रवाई, गौमूत्र
खरीदी, गौमूत्र से बनने वाले उत्पादों के विक्रय की और साथ ही साथ रोड की स्थिति सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद
रहे। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिले में किसानों से पैरादान करने की अपील भी की है तथा गौठान प्रबंधन समिति और संबंधित अधिकारियों को गौठान में संकलित होने वाले पैरा को
सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कलेक्टर पन्ना ने समय सीमा की बैठक के पश्चात गोधन न्याय योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित
अधिकारियों को गौठानवार नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए नियमित रूप से गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य कराए जाने कहा।
उन्होंने पशुपालकों का शत प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री कराने, गौमूत्र खरीदी, गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र और जीवामृत उत्पाद तैयार किए जाने की अद्यतन स्थिति, गोबर विक्रताओं और स्वसहायता समूहों के भुगतान की
अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आगामी खरीफ सीजन के लिए भी खाद तैयार कर संग्रहित रखने कहा। इसके साथ ही उन्होंने गौठानों में किए जा रहे आजीविका गतिविधियों का ऑनलाइन एण्ट्री भी
निर्धारित समय सीमा में कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा किसी भी प्रकार की गलती होने पर कठोर कदम उठाए जाए