Collector Nupur Rashi Panna : स्लग छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना महोत्सव आयोजन के अवसर पर जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने किया रक्तदान
लोकेशन सक्ती जिला
रामनारायण गौतम सक्ती
9329482917
Collector Nupur Rashi Panna : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्य महोत्सव के अवसर पर सक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देहदान रक्तदान नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया
Collector Nupur Rashi Panna :जिसमें नवीन जिले की प्रथम जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सहित लगभग 100 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान 4 व्यक्तियों ने देह दान तथा 20 व्यक्तियों ने नेत्रदान किया खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मृत्यु होने के पश्चात 6 से 8 घंटे के अंदर
नेत्रदान होना चाहिए तभी वह नेत्रदान किसी को लगाया जा सकता है और नेत्रदान किसी भी उम्र के व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है इस अवसर पर जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि अपने जीवन काल में कभी ना
कभी हर व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है और रक्तदान से बड़ा दान और कोई नहीं है रक्तदान करने से किसी भी व्यक्ति का शारीरिक क्षति नहीं होता और उसे कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा प्राप्त होता है हर व्यक्ति को अपना
रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से अटैक की संभावना नहीं रहती उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रगति के बावजूद रक्त का कोई विकल्प नहीं है और एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की जान बचा सकता है स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में रक्त दान
कर सकता है और हमारे रक्तदान से किसी के जीवन को जीवनदान मिल सकता है इस अवसर पर सक्ती अनुविभागीय अधिकारी रैना जमील
डबरा एसडीएम अग्रवाल डॉक्टर पी सिंह संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र लकड़ा संयुक्त कलेक्टर डहरे सहित राजस्व विभाग बिजली विभाग चिकित्सा विभाग तथा पुलिस जवान आम नागरिकों के द्वारा रक्तदान किया गया