Collector Nupur Rashi Panna : कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना ने वृंदावन भोजनालय का किया शुभारंभ जहां गरीबों को भरपेट भोजन 10 रुपए में होगा प्राप्त

Collector Nupur Rashi Panna : कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना ने वृंदावन भोजनालय का किया शुभारंभ जहां गरीबों को भरपेट भोजन 10 रुपए में होगा प्राप्त

 

Collector Nupur Rashi Panna : सक्ती नगर के वृंदावन गौशाला के संचालक एवं समाजसेवी के द्वारा दूरदराज से आए हुए गरीब मजदूर तथा अस्पतालों एवं अन्य कार्यों से शहर में आए हुए व्यक्तियों तथा गरीब तबके के लिए वृंदावन भोजनालय का शुभारंभ किया गया जहां हर व्यक्ति को 10 रुपये में दाल चावल सलाद अचार पापड़ के साथ भर पेट भोजन प्राप्त होगा शहर के नेहरू

https://jandhara24.com/news/143420/prime-minister-narendra-modi/

Collector Nupur Rashi Panna : कॉलेज के सामने गौरव पथ मार्ग पर वृंदावन भोजनालय का शुभारंभ मुख्य अतिथी कलेक्टर नुपुर राशी पन्ना वृंदावन गौशाला के संचालक मुकेश अग्रवाल सेवाभावी नागरिकों द्वारा फीता काटकर भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर भोजनालय का शुभारंभ दिनांक- 21 फरवरी दिन- मंगलवार को गौरव पथ मार्ग कॉलेज के सामने किया गया इस

Chhattisgarh New Governor Harichandan : छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल हरिचंदन 22 फरवरी को पहुंचेंगे रायपुर, 23 फरवरी को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ

अवसर पर कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना ने भोजनालय संचालन समिति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वृंदावन भोजनालय में हर वर्ग गरीब परिवार के लोगो के लिए भोजन खिलाने का जो कार्य किया गया है यह बहुत ही सराहनीय कार्य समाज के हर व्यक्ति को गरीब तबके के लोगों को इसी तरह सेवा करना चाहिए नर सेवा ही नारायण सेवा

है चमन अग्रवाल ने भोजनालय के समस्त सेवाभावी गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा वृंदावन भोजनालय में हर व्यक्ति अपनी सेवा एवं भोजनालय चलाने के लिए सहयोग प्रदान कर सकते है वृंदावन भोजनालय शुभारंभ के अवसर पर समाजसेवी जुगमंदर अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष

श्यामसुंदर अग्रवाल वृंदावन गौशाला के संचालक मुकेश डीएम अग्रवाल चमन अग्रवाल अमर अग्रवाल रामअवतार अग्रवाल कपूर अग्रवाल कन्हैया गोयल पिंटू ठाकुर पुरुषोत्तम अग्रवाल राजेश सराफ दिनेश अग्रवाल मट्टू खेतान सहित नगर के गणमान्य नागरिक समाज सेवी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU