(fever) सर्दी, खांसी, बुखार को हल्के में न लें

(fever)

(fever) कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे सामने

(fever) इंदौर। पिछले सात दिनों से हर दिन लगभग 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हें। एक सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 406 हो चुकी है।

(fever) डॉक्टरों का कहना है कि इसका मुख्य कारण बारिश के मौसम के चलते हवाओं में नमी के अलावा दिन व रात के तापमान में उतार चढ़ाव है। इस वजह से सर्दी खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं।

(fever) यदि सर्दी खांसी के साथ बुखार भी आ रहा है तो इसे कतई हलके में न लें तुरनत डॉक्टर को दिखाएं यदि डॉक्टर कहता है कि तो कोविड टेस्ट कराएं। घर-परिवार में कोई भी सर्दी खांसी से पीडि़त सदस्य है तो सभी लोग मास्क पहनें, हाथ धोने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें। जिस रफ्तार से हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं उस हिसाब से आने वाले दो हफ्ते का समय सभी के लिए बहुत अहम है।

(fever) आगामी दो हफ्ते तय करेंगे कि कोरोना संक्रमण कितना असर दिखा रहा है। जिला स्वास्थ्य प्रमुख डॉक्टर बीएस सैत्या ने बताया कि पिछले सात दिनों में 400 से ज्यादा मरीज इसलिए सामने आए हैं क्योंकि हमने बारिश के मौसम के चलते जांच के सैम्पल्स की संख्या बढ़ा दी है।

अब हम सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़तों की कोविड टेस्टिंग पर जोर दे रहे हैं। कोविड टेस्टिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या के चलते कतई डरने की जरूरत नहीं है मगर अलर्ट रहने की जरूरत है।

पिछले दो हफ्तों से एमवायएच की न्यू ओपीडी के हर रेाज 500 से ज्यादा सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत वाले तीन दिनेां में ऐसे मरीजों की संख्या लगभग 800 तक पहुंच जाती है।

डॉक्टर्स का कहना है जिन मरीजों में सर्दी खांसी के अलावा तीन दिन तक लगातार बुखार रहने व सांसें तेज चलने की शिकायत है उनकी तुरन्त कोविड संबंधित जांच कराई जा रही है।

कोविड अस्पताल के डॉक्टर ललित भार्गव का कहना है कि पिछले एक सपताह यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों का आना शुरु हो गया है जबकि पिछले तीन महीने से महीने भर में एक या दो मरीज ही सामने आ रहे थे।

इसका मुख्य कारण मौसम में बदलाव है। इस वजह से आने वाले 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि देखने में आ रहा है कि लगभग सभी लोगों ने कोविड गाइड लाइन का पालन करना छोड़ दिया है। यही वजह है कि पिछले सिर्फ तीन दिनों में ही 189 नए मरीज सामने आए हैं।

सारे इंदौर जिले में अभी 405 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं जिनका इलाज जारी है। इनमें से अधिकांश अपने घर में आइसोलेटेड हो कर तो कई निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।

विकोरिल, इरिथ्रमायसिन, विटामिन-सी टेबलेट की मांग बढ़ी – बारिश के मौसम के चलते सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों में अचानक बढ़ोतरी हुई है।

इस वजह से मेडिकल स्टोर्स पर विकोरिल, इरिथ्रोमाइसिन सहित विटामिन सी टेबलेट की मांग अचानक बढ़ गई है। लोग डॉक्टर्स से बिना सलाह लिए दवाईयां खरीद रहे हैं।

also read : (Chamber) निर्वाचित चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा किया गया व्यापारियों की समस्याओं का समाधान

डॉक्टर सलिल भार्गव के अनुसार यह तीनों दवाइयां सर्दी, खांसी, बुखार पीडि़त मरीजों के अलावा कोविड के संदिग्ध मरीजों के काम आती हैं। इसलिए इनकी मांग बढ़ रही है मगर कोई भी दवा डॉक्टर से बिना परामर्श के नहीं लेना चाहिए।

also read : https://jandhara24.com/news/106250/rtos-action-on-shriram-transport-company-license-suspended-for-selling-tax-due-vehicles/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU