CM Yogi Adityanath : सीएम योगी आदित्यनाथ कहा – कनेक्टिविटी का केंद्र है मेरठ, अब औद्योगिक माहौल बनाए अधिकारी 

CM Yogi Adityanath :

CM Yogi Adityanath : सीएम योगी आदित्यनाथ कहा – कनेक्टिविटी का केंद्र है मेरठ, अब औद्योगिक माहौल बनाए अधिकारी 

CM Yogi Adityanath :
CM Yogi Adityanath : सीएम योगी आदित्यनाथ कहा – कनेक्टिविटी का केंद्र है मेरठ, अब औद्योगिक माहौल बनाए अधिकारी

CM Yogi Adityanath : मेरठ । विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की कमिश्नरी सभागार में समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मेरठ मंडल के जिलों में बेहतर माहौल बनाकर औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

साथ ही जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। आईटीएमएस चौराहों को सेफ सिटी से जोडक़र महिला सुरक्षा पर ध्यान देने, लंबी रोग से पशुओं को बचाने, विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के समय से निस्तारण और आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया।

CM Yogi Adityanath : कमिश्नरी सभागार में चली मैराथन समीक्षा बैठक

CM Yogi Adityanath :
CM Yogi Adityanath : सीएम योगी आदित्यनाथ कहा – कनेक्टिविटी का केंद्र है मेरठ, अब औद्योगिक माहौल बनाए अधिकारी

CM Yogi Adityanath : कमिश्नरी सभागार में चली मैराथन समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री का पूरा जोर आमजन के लिए चलाई जा रही सरकार की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर रहा। मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से अधिकारियों को सडक़ों से अतिक्रमण हटाने और अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

अधिकारियों को अपने कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करने और समस्याओं के प्राथमिकता से निस्तारण करने के साथ जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखने पर भी जोर दिया। समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें और उन्हें समय से अवगत भी कराएं।

CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद हर जनप्रतिनिधि से अपने क्षेत्र को लेकर विकास कार्यों का प्रस्ताव भी मांगा। कई जनप्रतिनिधियों ने अपना प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने मंडल के सभी छह जनपदों के डीएम और एसएसपी से वर्चुअल माध्यम बात की और उनके द्वारा किए गए नवाचार का प्रस्तुतीकरण पांच मिनट में करने का समय भी दिया।

CM Yogi Adityanath : नवाचार मॉडल की सीएम ने की प्रशंसा

CM Yogi Adityanath :
CM Yogi Adityanath : सीएम योगी आदित्यनाथ कहा – कनेक्टिविटी का केंद्र है मेरठ, अब औद्योगिक माहौल बनाए अधिकारी

CM Yogi Adityanath : मेरठ डीएम द्वारा नवाचार के कई मॉडल प्रस्तुत किए गए जिन की प्रशंसा मुख्यमंत्री ने बैठक में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंडन नदी की पुरातन पहचान बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य करना होगा, इसके लिए उन्होंने कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हिंडन को प्रदूषण मुक्त करना है, इसके लिए संबंधित जिलों को मिलकर प्रयास करना होगा। अधिकारी सुनिश्चित करें कि हिंडन में औद्योगिक कचरा किसी भी हाल में न गिराया जाए।

CM Yogi Adityanath : एक जिला एक उत्पाद पर जोर

CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री का पूरा जोर एक जिला एक उत्पाद के माध्यम से औद्योगिक निवेश बढ़ाने पर रहा। उन्होंने मंडल के सभी जिलों के जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेरठ अब कनेक्टिविटी का केंद्र बन चुका है, ऐसे में अधिकारी अपने स्तर से रुचि लें और औद्योगिक निवेश के लिए माहौल बनाएं। समय समीक्षा बैठक करीब 3 घंटे 45 मिनट तक चली।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बात को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसएसपी को विशेष रूप से सतर्कता बरतने और माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया।
Mumbai Police : मुंबई पुलिस को मिली धमकी का बिजनौर कनेक्शन आया सामने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU