You are currently viewing 2022 Compensation मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों का आंदोलन
Compensation मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों का आंदोलन

2022 Compensation मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों का आंदोलन

अनिता गर्ग

Compensation
भाजपा घरघोड़ा के नेतृत्व में वृहद आंदोलन

Compensation भाजपा घरघोड़ा के नेतृत्व में वृहद आंदोलन

Compensation धरमजयगढ़ /घरघोड़ा दुर्गा पूजन के समय हुए कर्मा पार्टी पर जबरन दुर्घटना में रायपुर ले जाकर 5 लाख दिलाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद Compensation नहीं मिलने से बटूरा कछार के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मांग पत्र सौंपा है।

ALSO READ : teachers बरघाट के 2 शिक्षकों का रुकेगा एक वेतन वृद्धि

विगत वर्ष के दुर्गा पूजन के समय गांजा तस्करी के वाहन ने कर्मा पार्टी को कुचल दिया था।

जिस पर भाजपा घरघोड़ा के नेतृत्व में वृहद आंदोलन किया गया था।

Compensation जिस पर आंदोलन को खत्म करने के लिए गांव वालों को लेकर विधायक के आदमियों ने रायपुर ले जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलवाया गया जहां मुख्यमंत्री ने 5 लाख का मुवावजा प्रति राहत देने का घोषणा किया!

Compensation किंतु किसी को एक लाख किसी को 25 हजार देकर प्रशासन पल्ला झाड़ना चाह रहे है, लेकिन ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा डीगेस पटेल को मांग पत्र सौंपा है।

Compensation ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक लालजीत राठिया पर वादाखिलाफी और ठगने का आरोप लगाया है।

https://jandhara24.com/news/103968/punishment-for-not-picking-up-the-phone-sirfire-aashiq-did-a-deadly-attack-on-3-people-including-girlfriend/

Leave a Reply