-
CM Baghel :अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत लगभग दो महीने
-
CM Baghel, 13 जिलों की 26 विधानसभा सीटों का दौरा कर चुके हैं
रायपुर : CM Baghel अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत लगभग दो महीने में 13 जिलों की 26 विधानसभा सीटों का दौरा कर चुके हैं। बघेल जनता के बीच जाकर सरकार के कामकाज और योजनाओं पर उनकी राय ले रहे हैं।

CM Baghel इसी दौरान राज्य के 19 कलेक्टर और छह एसपी बदल दिए गए हैं। साथ ही लगभग 10 से अधिक अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, निगम आयुक्त और पंचायत सीईओ बदल गए हैं। चर्चा है कि विधानसभा के मानसून सत्र के बाद फिर एक सूची जारी हो सकती है। इससे बाकी बचे जिलों के अफसरों की धड़कनें तेज हो गई हैं।
After the transfers, the collectors who arrived in the new districts were worried.
CM Baghel के दौरे को लेकर हाल ही में हुए तबादलों के बाद नए जिलों में पहुंचे कलेक्टर ज्यादा चिंतित हैं। इसी कारण पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार दौरा और बैठक कर रहे हैं। अफसरों का पूरा जोर सुराजी गांव योजना में शामिल कार्यक्रमों के साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की व्यवस्था संभालने में हैं। कारण यह है कि CM Baghel हर विधानसभा में कम से एक एक गोठान और स्कूल का दौरा जरुर कर रहे हैं।

Only three divisions left to visit
CM Baghel अब तक सरगुजा के पांच और बस्तर संभाग के सभी सात जिलों का दौरा कर चुके हैं। गौरेला-पेंड्रा- मरवाही से बिलासपुर संभाग का दौरा श्ाुरू हुआ है। यानी अभी बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग तीनों संभाग बचे हुए हंै।
electoral equation of transfers
अभी हो रहे प्रशासनिक बदलाव में चुनावी समीकरण भी देखा जा रहा है। राज्य में अगले वर्ष चुनाव होना है। अभी जिन कलेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है उनमें से अधिकांश्ा 2020 व 2021 से पदस्थ थे। चुनाव तक उनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाता। ऐसे में चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार उन्हें हटाना पड़ता। इसी वजह से सरकार अभी अपने हिसाब से पदस्थापना कर रही है।
Also read : healthy body- Apple vinegar से कोलेस्ट्रॉल ही नहीं हृदय संबंधी बीमारियां भी रहेंगी दूर
Two SPs removed from districts
दो दिन पहले छह पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से चार को दूसरे जिले की जिम्मेदारी मिली हैैै। केवल दो अफसरों को जिलों से हटाया गया है। इनमें जश्ापुर एसपी राजेश कुमार अग्रवाल को सश्ास्त्र बल की 11वीं वाहिनी की जिम्मेदारी गई है। जश्ापुर में बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम हो चुका है। चर्चा है कि सीएम अग्रवाल के कामकाज से संतुष्ट नहीं थे। इसी कारण उन्हें हटाया गया है। वहीं महासमुंद से विवेक शुक्ला को हटाए जाने के पीछे कई तरह की चर्चा है।
IAS officers got luck
तबादलों में आइएएस अफसरों को अभी तक भाग्य का साथ मिला है। 19 जिलों के कलेक्टर बदले गए। इसमें मात्र चार ऐसे हैं, जिन्हें जिलों से हटाया गया है। चारों 2010 और 2011 बैच के अफसर हैं। बताया जा रहा है कि वरिष्ठता के कारण ही उन्हें जिलों से हटाकर राज्य स्तर पर अच्छी जिम्मेदारी दी गई है।