CJI Supreem court डीवाई चंद्रचूड़ हो सकते हैं 50वें सीजेआई

CJI Supreem court

CJI Supreem court केंद्र ने सीजेआई को उत्तराधिकारी बताने को लेकर लिखा पत्र

CJI Supreem court 8 नवंबर को रिटायर होंगे चीफ जस्टिस

CJI Supreem court नई दिल्ली। केंद्र ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) उदय उमेश ललित को पत्र लिखा है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पत्र में सीजेआई से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा है। सीजेआई 8 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं।

CJI Supreem court उन्होंने 26 अगस्त, 2022 को चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी। सीजेआई के तौर पर उनका कार्यकाल सिर्फ 74 दिन का होगा।

परंपरा के अनुसार, सीजेआई दूसरे सबसे सीनियर जज के नाम की सिफारिश सरकार को भेजते हैं। सीजेआई ललित के बाद दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस चंद्रचूड़ हैं। ऐसे में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 50वें हो सकते हैं। अगर चंद्रचूड़ सीजेआई बनते हैं, तो उनका कार्यकाल 9 नवंबर, 2022 से 10 नवंबर, 2024 तक यानी 2 साल का होगा।

 

CJI Supreem court सीजेआई ने अब तक 5000 मामलों का निपटारा किया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूयू ललित ने 27 अगस्त को सीजेआई का पदभार संभालने के बाद अब तक कुल 5,000 से ज्यादा मामलों का निपटारा किया है। इनमें 13 कार्य दिवसों में 3500 से अधिक विविध मामलों, 250 से अधिक नियमित सुनवाई मामलों और 1200 से अधिक स्थानांतरण याचिकाओं के मामले शामिल हैं।

 

CJI Supreem court लिस्टिंग सिस्टम की शुरुआत

सीजेआई यूयू ललित ने लिस्टिंग सिस्टम की शुरुआत भी की, ताकि सालों पुराने लंबित मामलों की तेजी से निपटाया जा सके। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, 26 अगस्त तक कोर्ट में 71,411 अन्य मामले लंबित थे। इनमें आर्टिकल 370, नोटबंदी, सीएए, इलेक्टोरल बॉन्ड, यूएपीए और सबरीमाला जैसे केस शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU