Children’s day : बच्चों ने आईपीएस, कलेक्टर, डॉक्टर,टीचर,जज, तो किसी ने मैकेनिक बनने की जाहिर की इच्छा

Children's day :

Children’s day :  छात्र ने स्वनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक फैन दिखाया तो एडिशनल एसपी हुई प्रभावित

Children’s day :  खैरागढ़.. बालदिवस के अवसर पर थाना बकरकट्टा क्षेत्र के ग्राम बकरकट्टा प्राथमिक एवम मिडिल स्कूल बकरकट्टा मे हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम अंतर्गत रंगोली एवम् संगीत प्रतियोगिता का किया गया आयोजन एवम् बच्चो को किया गया पुरुष्कार वितरण।

Children’s day : महिलाओं एवम् बच्चो से संबंधित अपराध, अभिव्यक्ति एप, (हमर बेटी हमर मान) जैसे शासन की योजनाओं की जानकारी, साइबर जागरूकता, पॉक्सो एक्ट, अपराध के बदलते स्वरूप एवम् उनसे सतर्क रहने के संबंध मे दी गई जानकारी ।कार्यक्रम में मेघावी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया !

Children’s day : पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के मार्ग दर्शन में नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में पुलिस व जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग ,हमरबेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देश प्राप्त हुआ था।

Children’s day : जिसके परिपालन मे आज को बाल दिवस विशेष मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के ग्राम बकरकट्टा में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक एवम मिडिल स्कूल बकरकट्टा मे किया गया ।

Children’s day : कार्यक्रम में प्राथमिक, मिडिल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के सैकड़ों बच्चे,बालक,बालिका, सहित पालक गण, मिताननीन, ग्रामवासी, आंगनबाड़ी के महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चो से चर्चा दौरान निदाखान ने छत्तीसगढ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार ,बहुत ही मधुर आवाज में गाया सभी ने खड़े होकर राजकीय गीत को सम्मानपूर्वक गाया।

बच्चो ने चर्चा दौरान आईपीएस,कलेक्टर,डॉक्टर,टीचर,जज,बनने की इच्छा जाहिर की वही पांचवी क्लास के छात्र संजय मांदले ने मैकेनिक बनने की इच्छा जाहिर की एवम स्वनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक फैन दिखाया जिससे प्रभावित होकर एडिशनल एसपी नेहा पाण्डेय ने संजय को त्वरित पुरुष्कार देकर उसे उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नेहा पाण्डेय ने बच्चो को शिक्षा के महत्व को बताकर उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु मोटिवेशनल क्लास लिया साथ में ही फॉर शी के संबंध में जानकारी दी, और बच्चो को नशा गुटका पाउच से दूर रहते हुए स्वस्थ शरीर रखकर बौद्धिक विकास करने की समझाइश दी।

बाल दिवस एवम् हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम में बच्चो का रंगोली तथा संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु.नेहा,सुकृता,निदाखान,दामेस्वारी,देवकी,मिनाक्षी,तेजेस्वरी,पायल,मुनेश्वरी,सुनैना,को पुरुष्कृत किया गया।

बाल दिवस विशेष मौके पर हमर बेटी हमर मान जैसे कार्यक्रम की सभी शिक्षक गण,पालकगण,एवम उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा काफी सराहना की गई तथा ऐसे जागरूकता वाले कार्यक्रम समय समय पर होते रहने की अपील की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बकरकट्टा शक्ति सिंह एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU