Child protection safety week गुमडा ग्राम पंचायत में मनाया गया बाल संरक्षण सुरक्षा सप्ताह

Child protection safety week

Child protection safety week

Child protection safety week दंतेवाड़ा ! पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्वार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के निर्देशन में “बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय परिसर कटेकल्याण में किया गया

Child protection safety week जिसमें बालको के विरूद्ध अपराध अन्वेषण शाखा दन्तेवाडा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक अंजू कुमारी, चाइल्ड लाईन टीम दन्तेवाड़ा से सुश्री शिल्पी शीलानाथ, सेन्टर फार कैटीलाइजिंग चेंज से विनोद साहू, सखी-1 स्टाफ सेन्टर से श्रीमती संगीता देवांगन, महिला बाल विकास विभाग से महिला बाल संरक्षण अधिकारी मनीषा ठाकुर पुलिस महिला सेल से श्रीमती आशा सिंह, विशेष किशोर पुलिस इकाई से थानूलाल निषाद एवं किर्तन लाल बंजारे, पुलिस थाना कटेकल्याण से उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) मनोज मण्डावी एवं उनि विवेकानंद पटेल एवं स्टाफ व विद्यालय के प्राचार्य एवं पूरे स्टॉफ सहित दोनों स्कूल के छात्र एवं छात्राएँ इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए तथा खेल-कूद प्रतियोगिता: का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया।

Child protection safety week उक्त कार्यक्रम में बाल संरक्षण, चाईल्ड लाईन 1098 सेवा, बाल विवाह, किशोर सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा, एवं बाल कल्याण योजनाओं की जानकारी किशोर बालकों को दिया गया एवं बच्चों की अन्य सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU