Chhattisgarhia Olympics शहीद वीर नारायण सिंग मिनी स्टेडियम चारामा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का किया गया आयोजन

Chhattisgarhia Olympics

Chhattisgarhia Olympics छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन

Chhattisgarhia Olympics चारामा ! नगर पंचायत चारामा के शहीद वीर नारायण सिंग मिनी स्टेडियम में शुक्रवार 7 अक्टूबर को नगर पंचायत स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया गया।

Chhattisgarhia Olympics स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये छत्तीसगढ़िया खेलकूद पर आधारित यह प्रतियोगिता राजीव युवा मितान क्लब चारामा के तत्वावधान में आयोजित किया गया ।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव के द्वारा किया गया ।प्रतियोगिता में कुल 14 प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेलों को शामिल किया गया है ।

Chhattisgarhia Olympics जिसमे गिल्लीडण्डा,सन्खली,पित्तूल,लंगड़ीदौड़,कबड्डी,खो-खो,रस्साकशी,बांटी कन्चा,बिल्लस,फुगडी,गेड़ी दौड़,भंवरा,दौड़ 100 मीटर एवं लंबी दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का विकासखण्ड,जिला व राज्य मिलाकर तीन चरणों में चयन किया जाना है ।

Chhattisgarhia Olympics खेलकूद के इस आयोजन के अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कृष्णा नायक,नगर पंचायत के पार्षद रानू कमलेश सेन,सुभाष सोनकर,एल्डरमेन सत्यजीत यादव,विनोद साहू एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष महेंद्र नायक,ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश कठोलीया,अनुराग सोनवानी,सुधांशु पांडेय,नगर पंचायत चारामा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दादू सिंह पॉल,उपअभियंता कमलेश कोर्राम,लेखापाल रविन्द्र पांडेय,दूलेशवर सार्वा,अंगेश सिन्हा,प्यारे लाल उईके सहित शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU