chhattisgarhia olympic games चारामा में आयोजित किया जा रहा है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल

chhattisgarhia olympic games

chhattisgarhia olympic games चारामा में आयोजित किया जा रहा है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल

chhattisgarhia olympic games चारामा ! युवा कल्याण विभाग और जनपद पंचायत चारामा की संयुक्त तत्वधान में जॉन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है !

chhattisgarhia olympic games जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल तथा खेल भावना का विकास करना है, जनपद पंचायत अंतर्गत सभी 64 गांव को 8 जोन में बांटा गया है, जिसमें 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 04 जोन और 18 से 20 अक्टूबर तक 04 जोन में तीन तीन दिनों तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन होगा ,जिसमे ग्राम जेपरा जोन अन्तर्गत ग्राम जेपरा ,

गीतपहर, हल्बा, भानपुरी, रानी डोंगरी , कुर्रुभाट, टहंकापार , कोट्रेला, हराडुला जोन अंतर्गत ग्राम हराडूला, साराधुनावागा , तुएगहन, किलेपार , भिरोद, करिहां, भिलाई, पंडरीपानी,शाहवाड़ा जोन अंतर्गत शाहवाड़ा ,डोडकावही ,पलेवा, बा, तारसगांव , पीपरोद, अरोद और लखनपुरी जोन अंतर्गत ग्राम लखनपुरी, तेलगरा ,मैनपुर, उड़कुड़ा ,खेरखेड़ा, कानापौंड,

चिनोरी और बासनवही, खरथा शामिल रहेंगे ,वही 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक 4 जोन में जिसमें कोरतरा जोन अंतर्गत ग्राम कोरतरा, लिलेझर, गोटीटोला, बागडोंगरी, गांडागौरी, बड़े गौरी, परसोदा, कांटा गांव, पूरी जोन अंतर्गत पूरी, रामपुर, भोथा, किशनपुरी, मरकाटोला, मयाना कहाड गोंदी ,आवरी जोन अंतर्गत ग्राम आवरी ,मुड़खुसरा, कुर्रूटोला ,डेडकोहका, साल्हेटोला ,कसावही, डोकला, भरीटोला, माहूद और जैसाकर्रा जॉन अंतर्गत ग्राम जैसाकर्रा ,

chhattisgarhia olympic games गोलकुम्हड़ा, चारभाटा, बा, सिरसिदा, चौवड़ी, दरगाहन और गिरहोला गांव के लोग खेल में शामिल होंगे ,खेलों को सफल बनाने हेतु एवं खेलों का संपन्न कराने हेतु जोन प्रभारी ग्राम जेपरा हेतु दिलदार मरकाम, हराडुला हेतू लोमन सिंह नेताम, शाहवाडा हेतु कीर्ति नेताम, लखनपुरी हेतु अमित सोनी , कोरतरा हेतु लक्ष्मीकांत सिन्हा, पूरी हेतु युवराज सलाम ,आवरी हेतु तुलाराम ठाकुर और जैसाकर्रा हेतु विजय दुर्गासी को प्रभारी बनाया गया है ,साथ ही खेलों को संपन्न कराने के लिए पीटीआई शिक्षक नीरज कुमार वट्टी, राहुल कुमार ठाकुर, शत्रुघ्न देवांगन,

chhattisgarhia olympic games हलदर सिंह, दुलेश्वरी पोया, श्रीमती शितलेश राज ,खुमान सिंह साहू , रतुला मंडावी, गोपाल राम मंडावी, प्रदुमन श्रीवास ,कुश कुमार मेश्राम, विनोद सेन, मनीष कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, राजेश कुमार मनकुहरा, हुमेंद्र साहू,भीखम यादव,मुकेश जैन, कल्दीयुश लकड़ा, सहित पंचायत विभाग,पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग संकुल समन्वयक का सहयोग रहेगा। ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए बुधवार को एसडीएम सी एल ओट्टी, तहसीलदार एच आर नायक, जनपद पंचायत सीईओ जी एस बढ़ाई के द्वारा जोन प्रभारी एवं पीटीआई शिक्षक सहित संकुल समन्वयक की बैठक लेकर सभी को उनके कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई।

आयोजन में शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे, इस जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल में ओपन होने के चलते किसी भी उम्र के लोग खेलों में शामिल हो सकते हैं, ओलंपिक में कबड्डी पीढ़ढूल, गिल्ली डंडा, लंगडी दौड़ ,संखली, बाटी ,बिल्ला, फुगड़ी, गेडी दौड़, खो खो, रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद ,भंवरा सहित अन्य खेलों का आयोजन होगा।

इस जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में चयनित प्रतिभागियों के लिए जनपद स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2 नवंबर से 4 नवंबर तक शहीद वीर नारायण सी मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU