Chhattisgarh : युवक के साथ अपहृत महिला को 4 घंटे के अंदर पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया , 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी

Chhattisgarh :

Chhattisgarh : लड़के के साथ अपहृत महिला को 4 घंटे के अंदर पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया , 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी

 

Chhattisgarh : सक्ती ! छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में महिला अधिकारी के अपहरण का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सक्ती से महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) का अपहरण हुआ है। उनका अपहरण नगर पालिका परिषद के पास चौपाटी के पास से होना बताया जा रहा है।

महिला सीएचओ का नाम अनुपमा जलतारे बताया जा रहा है। उनका अपहरण गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ लेकिन इसकी जानकारी आज मिली। इस घटना के बाद सीएचओ संघ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और उन्हें जल्द तलाश करने की मांग की।

Chhattisgarh : आज राम नाथ जलतारे निवासी चिस्दा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र थाना प्रस्तुत किया की उनकी लड़की अनुपमा जलतारे उम्र 26 साल जो ग्राम सराईपाली सक्ती में सी एच ओ के पद पर पदस्थ थी जो अपने भाई डकेश्वर के साथ कल सक्ती गई थी लगभग शाम 07ः30 बजे चैपाटी के पास से लपता हो गई थी रात लगभग 09ः38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की के मोबाईल से उसके भाई को फोन कर 15 लाख रूपये फिरोती की मांग की थी नही देने पर जान से बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी थी घटना की सूचना आज दिनाक 28.06.2024 को 12ः00 बजे प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सक्ती के द्वारापुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा संवेदन शीलता एवं मानवता का परिचय दिया गया,

Bilaspur Breaking : रेल की पटरियां भी लेती हैं सांस

पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल 4 टीम बनाकर, अपहृत महिला 04 घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने प्रकरण की गंभीरता एंव फिरौती की मांग को देखते हुये सुश्री अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदन शीलता का परिचय देते हुये तत्काल सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 ठीमों को गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सूरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 04 घण्टे के अंदर लड़की को एक लडके के साथ बिलासपुर में बरामद कर लिया गया है, जिसे लेकर पुलिस ठीम सक्ती पहॅूच रही है तथा मामले में सभी पहलूओ पर सुक्ष्म विवेचना की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU