Chhattisgarh Sahu Sangh : मनीष साहू को बनाया गया छ.ग. प्रदेश साहू संघ आई. टी. प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी महामंत्री

Chhattisgarh Sahu Sangh

Chhattisgarh Sahu Sangh रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आई. टी. प्रकोष्ठ ने आज अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू के अनुशंसा पर आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए, मनीष साहू को आई. टी. प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया है।

इसी क्रम में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर उत्तम साहू, लीलाराम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर – सुखराम साहू, लोकनाथ साहू, माघवेंद्र साहू, शिवकुमार साहू, दुर्गेश साहू, अन्नपूर्णा साहू, धनेन्द्र साहू, कुणाल साहू,भुनेश्वर साहू, प्रदेश संगठन सचिव पद पर – युक्ति साहू, करण साहू, तेज साहू, त्रिलोचन साहू, सागर साहू व छत्रपाल साहू की नियुक्ति की गई है।

पत्रकारिता में स्नातकोत्तर मनीष साहू धमतरी जिले के ग्राम – कपालफोड़ी के निवासी हैं और वर्तमान में मनीष छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन के प्रथम अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) संदीप साहू के निज सचिव के रूप में कार्यरत हैं। ऐसे पढ़े लिखे, समाज के प्रति समर्पित युवा समाज में आगे आएंगे तो निश्चित रूप से समाज का सर्वांगीण विकास होगा।

युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे, मनीष साहू सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में लंबे समय से अपनी सकारात्मक उपस्थिति दर्ज कराते आए हैं।

इसके पूर्व में मनीष युवा प्रकोष्ठ (रायपुर संभाग) के मीडिया प्रभारी और उपाध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन कर चुके है। साथ ही समाज के हर गतिविधियों ने अपने भूमिका अदा करते आए है। समाज के प्रति इन्ही समर्पण भाव को देखते हुए समाज के शीर्ष नेत्तृत्वकर्ताओं द्वारा मनीष को प्रदेश की बड़ी कमान सौपी गई है।

Raipur Big News : नशामुक्त भारत अभियान के शुभारंभ समारोह में शान्ति सरोवर पहुंचे मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल

इस अवसर पर मनीष साहू ने समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल सिंग साहू, साहू समाज युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मोहनकुमारी साहू, आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू एवं सभी शीर्ष नेत्तृत्वकर्ताओं, समाज के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने आज मुझे जिस विश्वास के साथ आई. टी. प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी महामंत्री का दायित्व दिया है उसके लिए मै सादर प्रणाम करते हुए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा।

साथ ही समाज में आई. टी. प्रकोष्ठ के माध्यम से हर वर्ग को समाज से जुड़े संदेशों को पहुंचाने और समाज में लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि साहू समाज में प्रदेश स्तर का दायित्व मिलना धमतरी जिला के कपालफोड़ी अंचल के लिए बड़ी बात है।

मनीष की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए माता – पिता, समाजिकजनों, राजनीतिकजनों, परिवारजनों, गुरुजनों, पत्रकार साथियों और मित्रगणों ने बधाई व शुभकामनाए सम्प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU