Chhattisgarh Olympics छत्तीसगढिया ओलंपिक की गांव-गांव में धूम , खेलने पहुंच रहे महिला- पुरुष

Chhattisgarh Olympics

अनिता गर्ग

Chhattisgarh Olympics छत्तीसगढिया ओलंपिक

Chhattisgarh Olympics तमनार। छत्तीसगढिया ओलंपिक की शुरुआत प्रदेश भर के गांव में 6 तारीख से शुरू हो चुकी है कि जिसमें छत्तीसगढ़ में विलुप्त होती खेलों को को सजाने और बढ़ावा देने का काम भूपेश बघेल की सरकार कर रही है इसी के तहत तमनार ब्लाक के कुंजेमुरा में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया !

Chhattisgarh Olympics जिसमें खो, कबड्डीस गिल्ली डंडा,फुगड़ी, बाटी, भंवरा, पिट्टुल सहित कुल 14 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसे तीन वर्गों में विभाजित किया गया है, 18 वर्ष से निचे, 18 से 40 वर्ष व 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी महिला और पुरुष भाग ले रहे हैं, राजीव मितान युवा क्लब इन खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर करा रही है, रविवार को कबड्डी खो-खो फुगड़ी गिल्ली डंडा खेल का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर के पश्चात जोन, ब्लॉक,जिला, संभाग स्तर से खेलते हुए प्रदेश स्तर तक पहुंचेंगे, यह प्रतियोगिता 3 महीनों तक चलेगी।

Chhattisgarh Olympics

Chhattisgarh Olympics कुंजेमुरा के कार्यक्रम के दौरान बिहारी लाल पटेल, सरपंच जयपाल भगत, उपसरपंच लता निषाद ,सुकुलराम भगत, कार्तिकेश्वर मालाकार, उत्तम भगत,सचिव कैलाश दासे, राजू बेहरा, जयप्रसाद निषाद, रघुवीर बेहरा, देव दर्शन सिंह(पीटीआई), सुखराम निषाद, हरिराम निषाद, बलसाय भगत, त्रिलोचन निषाद,छत्तर सिदार,राजीव युवा मितान कल्ब के अध्यक्ष उर्मिला सिदार, कोषाध्यक्ष सौरभ निषाद विजय निषाद, ज्योति, सिदार,सीमा सिदार,तिलेश्वरी सिदार, प्रेमशीला निषाद, बयजंती सहिस, सुनील निषाद मुकेश भगत, जागेश्वर धोबा, सूरज दास महंत एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU