Chhattisgarh NSUI प्रदर्शन कर NSUI का फूंका पुतला
Chhattisgarh NSUI चारामा ! अभी कुछ दिनों पूर्व NSUI छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन वर्तमान चुनाव सह प्रभारी विधानसभा भानुप्रतापपुर के द्वारा जो कि भानूप्रतापपुर निवासी है, उसके द्वारा छात्रा के साथ कॉलेज में मदद करने के नाम पर जबरदस्ती दुष्कर्म का मामला सामने आया है ,NSUI को प्रत्येक कैम्पस में बहिष्कार की मांग को लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चारामा के कार्यकर्ताओं ने चारामा कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और एनएसयूआई का पुतला फूंका।
Chhattisgarh NSUI अभाविप के खिलेश्वरी सिन्हा ने कहा कि यह अत्यंत घिनौनी कृत्य है, विद्यार्थी परिषद इसकी कड़ी निंदा करता है और इस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो ऐसी मांग करता है, जिला संयोजक योगेश साहू ने कहा कि रुहाब मेमन NSUI का प्रदेश का महासचिव है, जिसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है साथ ही वर्तमान विधानसभा चुनाव में वह विधानसभा का सह प्रभारी है, कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर छात्रा को कांकेर से सिंगारभाट ले जा करके जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश किया गया !
छात्रा ने वहां से भागकर पुलिस थाने में अपना रिपोर्ट दर्ज करवाई ,वर्तमान में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कार्रवाई की है ,विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के घिनौने कृत्य वाले व्यक्ति को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश भर में एनएसयूआई के गुंडों द्वारा कभी वसूली बाजी, लड़की बाजी, छेड़खानी का मामला चल रहा है इस प्रकार के लोगों को कॉलेज कैंपस में घुसने की अनुमति नहीं होनी चाहिए साथ ही पूरे प्रदेश भर में इस एनएसयूआई का बहिष्कार होना चाहिए इस मामले को लेकर के हमने आज छात्र समुदाय के साथ पीजी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया।
जिसमें मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार जी सहित लोहिमा, तानु सिन्हा, रेशमा, निशा, कामेश्वर निषाद, पंकज सिन्हा, लिकेश घृतलहरे, नीरज साहू, हरेंद्र राठौर सहित अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।