Chhattisgarh newspaper बीमित किसानों को पॉलिसी डाक्यूमेंट प्रदान कर बधाई दी

Chhattisgarh newspaper रायपुर । कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलसी प्रदान कर प्रदेश व्यापी ’मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चौबे ने इस मौके पर 35 किसानों को पॉलिसी दस्तावेज का वितरण किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
Chhattisgarh newspaper मंत्री चौबे ने बीमा कंपनी के अधिकारियों को किसानों को बीमा के नियम व शर्तों की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी बीमित किसानों को सितम्बर माह में पॉलिसी का वितरण किया जाएगा ।
Chhattisgarh newspaper गौरतलब है कि खरीफ सीजन 2022 में राज्य के लगभग 13 लाख 95 हजार 369 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कराया है। इसमें कृषक अंश के 161.89 करोड़ रूपए और राज्यांश 535.17 करोड़ रूपए एवं केन्द्रांश के रूप में 535.17 करोड़ रूपए इस तरह से कुल 1232.23 करोड़ रूपए प्रीमियम की राशि है।
Chhattisgarh newspaper उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में खरीफ व रबी की फसलों के लिए छत्तीसगढ़ से कुल 16 लाख 9 हजार 646 किसानों ने योजना के अंतर्गत बीमा कराया था, जिसमें से 6 लाख 89 हजार 324 किसानों को बीमित राशि के रूप में 1340.48 करोड़ रूपए का बीमा दावा भुगतान किया गया था।
इसी तरह वर्ष 2020-21 में खरीफ व रबी फसलों के लिए 17 लाख 3 हजार 992 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराया था। जिसमें से 6 लाख 18 हजार 640 किसानों के दावों पर उन्हें 853.81 करोड़ रूपए का दावा भुगतान किया गया था।
Chhattisgarh newspaper वहीं 2019-20 में खरीफ व रबी फसल के लिए छत्तीसगढ़ के 18 लाख 52 हजार 853 किसानों ने योजना के तहत बीमा कराया था, जिसमें से 6 लाख 57 हजार 907 किसानों को 1264.34 करोड़ रूपए का बीमा दावा भुगतान किया गया है।
Sanatan Culture सनातन संस्कृति और धार्मिक एकता का प्रतीक है चालिहा पर्व – रंजना साहू
कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, संचालक कृषि डॉ. अय्याज फकीर भाई तंबोली, संचालक उद्यान माधेश्वरन, संचालक मछली एन. एस. नाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रभारी मिश्रा सहित फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।