Chhattisgarh News : सेवा निवृत्त एक के पटले कलेश्वर नाथ को विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने दी भावभीनी विदाई हितेंद्र राठौर

Chhattisgarh News : सेवा निवृत्त एक के पटले कलेश्वर नाथ को विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने दी भावभीनी विदाई हितेंद्र राठौर

Chhattisgarh News : सेवा निवृत्त एक के पटले कलेश्वर नाथ को विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने दी भावभीनी विदाई हितेंद्र राठौर

सक्ती मिनीमाता नहर संभाग क्रमांक 6 के सेवा निवृत्त अशोक कुमार पटले सहायक अभियंता एवं श्री कालेश्वर श्रीवास लिपिक अपनी वार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए दोनों कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई

Also read : Upcoming movie Adipurush : आदिपुरुष के टीजर का फैंस उड़ा रहे मजाक, एक अनोखी फिल्म बनाने के चक्कर में मेकर्स ने मचाया धमाल…

ए के पटले द्वारा जल संसाधन विभाग में 41 वर्ष 4 माह तक तथा इसी तरह कलेश्वर श्रीवास लिपिक द्वारा अविभाजित मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में रहकर 39 वर्ष सेवाएं दी गई

हितेंद्र राठौर कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगो नहर क्रमांक 6 सक्ति की अध्यक्षता एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी वह फील्ड स्टाफ की ओर से सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं उनके परिवारिक के सदस्यों का आत्म सम्मान कर भावभीनी दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई दी गई

Also read : https://jandhara24.com/news/118897/amit-shahs-three-day-visit-to-jammu-and-kashmir-on-high-alert/

विदाई समारोह के अवसर पर जितेंद्र राठौर ने कहा कि हमें दोनों कर्मचारियों का कार्य में सहयोग किया जाता था कभी भी इनके द्वारा कार्य में ढिलाई नहीं बरती गई चाहे देर सुबह तक इनको अपने कार्य पुरा करना पड़ता था

उसके बाद भी हमेशा कार्य में सहयोग बना रहा उन्होंने कहा कि आप सेवा निर्मित हुए हैं परंतु हमें आप लोगों की हमेशा सहयोग की अपेक्षा रहेगी

जब भी हमें आप लोगों के कार्यों की आवश्यकता रहेगी हम आपको बुलाएंगे और आप कार्यालय में आकर हमारे कार्यों का सहयोग करेंगे ऐसा कहते हुए दोनों कर्मचारियों से सहयोग मांगा विदाई के अवसर पर एके पटले द्वारा कहा गया

कि मैंने अपने पूरे कार्यकाल में प्रत्येक कार्यों को बहुत ही अच्छे ढंग से किया और मैं एक कर्मचारी के नाते कहना चाहूंगा कि हर व्यक्ति को अपने कार्य को अपना समझ कर करना चाहिए

ताकि उसका मान सम्मान बना रहे और उसे आज जिस प्रकार मुझे मेरे विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी जा रही है

इसके लिए मैं सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं सभी कर्मचारियों के द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए गए जिसमें पी एस सिदार पीके मिश्रा पीके चंद्रा अनुविभागीय अधिकारी एवं बीएल चंद्रा के के वर्मा उप अभियंता चंद्रोसा मानचित्र कार

एचसी राठौर छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के वरिष्ठ उप प्रांत अध्यक्ष एवं पूर्व में सेवा निवृत्त मानस राठौर यूसी बंजारे केएन साहू श्री सोनी डी पी देवांगन तथा संभागीय व उप संभागीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU