Chhattisgarh News : आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया जप्त

Chhattisgarh News : आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया जप्त

Chhattisgarh News : आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही के दिये थे निर्देश

संक्षिप्त विवरण-: इस प्रकार है दिनांक 01-10-22 को कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के कबीर च्वाईस सेंटर दुकान आमदी के अन्दर काउंटर के रेख में रखे काले रंग के बैग जिसमें पुरानी इस्तेमाली निकोन कम्पनी

का कैमरा,स्टीड लाईट GN-33 चार्जर एवं चार्जेबल सेल नग कीमती करीबन 15,000/- रु० को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी चम्पेश्वर साहू निवासी ग्राम

Chhattisgarh News : आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया जप्त

आमदी थाना अर्जुनी के लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूध थाना अर्जुनी के अपराध क्र.320/22 धारा 457,380 भादवि.पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर डीएसपी. सारिका वैद्य के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा उक्त

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी के पता साजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम कंवर का धनजय कुमार साहू कैमरा बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर धनजय कुमार साहू

निवासी कवर को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को कबीर ब्वाईस सेंटर दुकान आमदी से काऊंटर के रेख में रखे काले रंग के बैग जिसमें पुरानी इस्तेमाली निकोन

कम्पनी कैमरा चार्जर एव चार्जेबल सेल 8 नग चोरी करना बताने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
जप्त सामान-: निकोन कम्पनी का कैमरा मॉडल न०-D3100KIT WITH18-55MM, VR LEN58583721-54550933, 522स्टीड लाईट GN-33 चार्जर एव चार्जेबल सेल 8 नग किमति

करीबन 15,000/- रूपये एंव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैसन प्रो० क्रमांक- CG05-V-9964 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

https://jandhara24.com/news/130582/digital-marketer/

आरोपी-:धनजय कुमार साहू पिता स्व० तुलेश कुमार साहू उम्र 20 वर्ष साकिन राम सागर पारा वार्ड क्र०-7 कंदर चौकी थाना गुरूर जिला बालोद (छ०ग०) के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.गगन वाजपेई,प्रआर.विजय पति,अजित तारम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU