Chhattisgarh Legislative Assembly हंगामेदार होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

Chhattisgarh Legislative Assembly

Chhattisgarh Legislative Assembly हंगामेदार होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

बाइट :- धरमल लाल कौशिक ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष

Chhattisgarh Legislative Assembly रायपुर। 2 जनवरी से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु होने वाला है । सत्र के दौरान कई सारे मुद्दे में राज्य सरकार को घेरने की तैयारी भाजपा कर रही है । वही सत्र को लेकर सवाल उठा रही है कि सत्र बहुत छोटा है , सभी मुद्दों में चर्चा नही हो पाएगी । शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार है | क्योंकि 2023 चुनावी साल है | बीजेपी सरकार के चुनावी वादों को लेकर घेर सकती है | इसमें सबसे बड़ा मुद्दा नियमितीकरण को लेकर हो सकता है | वहीं राजभवन में अटके आरक्षण संशोधन विधेयक पर भी जोरदार हंगामे के आसार है |

Chhattisgarh Legislative Assembly बतादें कि शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से 6 जनवरी तक चलेगा | इसमें कुल 5 बैठके होंगी, ये 1 दिसंबर को शुरू हुए विधानसभा विशेष सत्र को स्थगित करने के बाद 2 जनवरी से शीतकालीन सत्र में जोड़ा गया है | इसलिए विधानसभा सचिवालय की तरफ से अगल से नॉर्टिफिकेशन जारी नहीं किया गया है | शीतकालीन सत्र के एक महीने बाद फरवरी में बजट सत्र होगा |

वहीं बीजेपी नियमितीकरण के मामले सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते वाली है | इसलिए तैयारी में जुट गई हैं | वहीं कल कैबिनेट की बैठक हैं | इसमें आरक्षण विधेयक को लेकर विधानसभा में चर्चा कर सकती है और सरकारी कामकाज को जल्दी निपटाया जाएगा | क्योंकि दिसंबर में हुए विशेष सत्र में ही अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया था |

बाइट :- रविंद्र चौबे , कैबिनेट मंत्री

 

Chhattisgarh Legislative Assembly इधर बीजेपी ने अपनी तैयारी मजबूत रखने के लिए 1 जनवरी को विधायक दल की बैठक कर सकते है | विधानसभा शीतकालीन सत्र में आक्रामक रुख अपनाया जाएगा | पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा है कि कांग्रेस सरकार हर मौके पर विफल रही है | इसपर सरकार से जवाब मांगा जाएगा | उन्होंने कहा कि राज्य में प्रमुख रूप से लॉ एंड ऑर्डर, धान खरीदी में अव्यवस्था, पीएम आवास जैसे मामलों पर सरकार विफल रही है | इन सभी मुद्दों पर बीजेपी अपनी तैयारी में जुटी है |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU