Chhattisgarh Latest : छः महिने से अधिक समय से बिल नहीं पटाने वालों पर होगी कार्रवाई

Chhattisgarh Latest : छः महिने से अधिक समय से बिल नहीं पटाने वालों पर होगी कार्रवाई

Chhattisgarh Latest : छः महिने से अधिक समय से बिल नहीं पटाने वालों पर होगी कार्रवाई

 5 हजार रुपए से अधिक बकाया तो अब कट जायेगी बिजली

रमेश गुप्ता भिलाई. –

Chhattisgarh Latest : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर के मार्गदर्शन में दुर्ग-भिलाई शहर में सघन अभियान चलाकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले निम्नदाब उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत पहले चरण में जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल में 05 हजार से 20 हजार

Arpa Festival : अरपा महोत्सव की तैयारी शुरू, विधायक की अध्यक्षता में संचालन समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Chhattisgarh Latest : रुपए तक बकाया है, उनका बिजली कनेक्षन काटा जाएगा। शहर वृत्त दुर्ग के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने 06 माह से अधिक समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनका भी विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा। ज्ञात हो कि इससे पूर्व बड़े बकायादारों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

https://www.jandhara24.com/news/137680/what-does-the-oxfam-report-say-the-poor-are-dependent-on-bread/

विभाग द्वारा दुर्ग-भिलाई शहर के 17789 बकायेदारों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है, जिन्होंने 06 महिने से अधिक समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। विद्युत विभाग बकायेदारों पर कार्रवाई करेगी, ताकि रिकवरी पूरी कर बिजली व्यवस्था का संचालन सुचारु रुप से चलता रहे। ज्ञात हो कि शहर संभाग दुर्ग के अंतर्गत 2234,

भिलाई पूर्व संभाग के 2669 एवं भिलाई पश्चिम के तहत 3513 ऐसे बकायेदार हैं जिन्होंने 06 से 12 महिने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। इसी तरह एक से दो साल तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं में शहर संभाग दुर्ग के 1033, भिलाई पूर्व संभाग के 1227 एवं भिलाई पश्चिम संभाग के 1738

शामिल हैं। दुर्ग-भिलाई शहर के कुछ उपभोक्ताओं ने पिछले दो साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है जिनमें शहर संभाग दुर्ग के 1520, भिलाई पूर्व संभाग के 1552 एवं भिलाई पश्चिम संभाग के 2303 उपभोक्ता शामिल हैं। बिल देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है।

मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का बार-बार अनुरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद बिल का भुगतान नहींं करने वाले बकायेदारों के बिजली काटने की कार्यवाही शुरु कर दी गई है। इसके अलावा बकायेदारों पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि विगत डेढ़ महिने में दुर्ग-भिलाई शहर के पांच हजार से बीस हजार रुपए तक की बकाया राशि वाले 2058 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काट दी गई है। इसी कड़ी में 4100 बकायेदारों से 03 करोड़ 13 लाख 47 हजार रुपए की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU