(Chhattisgarh Kosaria Marar Samaj) छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार समाज चारामा  का प्रथम अधिवेशन सम्पन्न

(Chhattisgarh Kosaria Marar Samaj)

(Chhattisgarh Kosaria Marar Samaj) माँ शाकम्भरी की महाआरती के साथ बैठक की शुरुआत

(Chhattisgarh Kosaria Marar Samaj) चारामा  ! छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार समाज चारामा का पूर्ण राज की पश्चात प्रथम अधिवेशन विकास खण्ड चारामा के साल्हेटोला ग्राम में 15 फरवरी को सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम ईष्टदेवी माँ शाकम्भरी एवं भगवान श्री राम चन्द्र जी की पूजा अर्चना , दीप प्रज्वलन एवं माँ शाकम्भरी की महाआरती के साथ बैठक की शुरुआत की गई |
(Chhattisgarh Kosaria Marar Samaj) इस सम्मेलन में वर्तमान परिवेश में फ़िजूलखर्ची को देखते हुए आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें चि. अनूप कुमार पटेल ग्राम डुमाली का विवाह तामेश्वरी पटेल ग्राम साल्हेटोला के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वैवाहिक गठबंधन कराया गया।

(Chhattisgarh Kosaria Marar Samaj) इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भानुप्रतापपुर- सावित्री मंडावी ,विशेष अतिथि नरेंद्र यादव छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग सदस्य , कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और मुख्य अतिथि महोदया ने समाज द्वारा आयोजित आदर्श विवाह का सराहना करते हुए वर वधु को आशीर्वाद दिया । ग्राम साल्हेटोला के समाज भवन के सामने शेड निर्माण हेतु कलेक्टर से चर्चा करने एवं आयोजन हेतु 5000 सहयोगात्मक राशि प्रदान की।

चारामा राज के अध्यक्ष  रामेश्वर पटेल ने समाज में नवीन विचारधारों को समाहित करने एवं समाज में महिला / युवाओं की भागीदारी शुनिश्चित करने पर जोर दिया !अध्यक्ष ने चारामा को राज का दर्जा देने पर जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

चारामा राज के राजा  सुकदास पटेल ने सामाजिक नियमावली का पालन करने एवं नशा मुक्त समाज बनाने का आह्वान कियाचारामा राज के राजनीतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री – सत्कार पटेल ने धर्मांतरण पर रोक लगाने समाज से अपील की । फूलसिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा एवं संगठन पर जोर दिया महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री मति -पार्वती पटेल ने बालिका शिक्षा एवं नैतिक शिक्षा पर प्रकाश डाला।

(Chhattisgarh Kosaria Marar Samaj) चारामा राज के प्रचार सचिव -अवध पटेल ने सामाजिक विकाश के लिए आधुनिक टेक्नोलोजी के उपयोग पर जोर दिया ।
सम्मेलन में चारामा राज अध्यक्ष  रामेश्वर पटेल , चारामा राज के राजा  सुकदास पटेल ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पार्वती पटेल , महामंत्री  संतोष पटेल , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष  – गौतम पटेल , राजनीतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष -श्री सत्कार पटेल , सचिव –  तुकाराम पटेल , सह सचिव -खोरबहरा पटेल , प्रचार सचिव – अवध पटेल , संगठन सचिव श्री – दुलेश पटेल , कोषाध्यक्ष – सोमन पटेल ,उपकोषाध्यक्ष -राज कुमार पटेल , अंकेक्षक -अनिल कुमार पटेल , कार्यालय प्रभारी – प्रीत राम पटेल , महिला प्रकोष्ठ सचिव -श्री मति संतोषी पटेल , सलाहकार – रमाऊ राम पटेल , फूलसिंह पटेल , रमेश पटेल, भगवानी पटेल , सुखराम पटेल ,एवं समस्त ग्रामीण अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , कर्मचारी प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ ,के पदाधिकारी के साथ सैकड़ो स्वजातीय महिला पुरुष सम्मिलित हुए !कार्यक्रम की व्यवस्था में मरार (पटेल )समाज साल्हेटोला एवं युवा प्रकोष्ठ का विशेष योगदान रहा ! कार्यक्रम का संचालन चारामा राज सचिव  -तुकाराम पटेल ने किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU