Chhattisgarh Film जनमंच पर हुआ परसाई की कृति ‘एक लड़की पांच दीवाने का मंचन

Chhattisgarh Film

Chhattisgarh Film and Visual Art Society जनधारा समाचार

Chhattisgarh Film रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी ने सड्डू स्थित जनमंच में एक लड़की पांच दीवाने नाटक का मंचन किया। हरिशंकर परसाई की व्यंग्य कथा पर यह नाट्य प्रस्तुति रचना मिश्रा के निदेशन में हुई।

Chhattisgarh Film जैसा कि हम सब जानते हैं कि हरिशंकर परसाई अपने वक्त से बहुत आगे की बात बेहद चुटिले अंदाज में लिखते थे। इस नाटक में एक लड़की है और उसके पांच आशिक हैं… करीब पांच दशक पहले लिखे इस कथा की नायिका अपने सभी आशिकों के मन में प्यार का भ्रम पैदा करती है, लेकिन जब जीवन साथी चुनने की बारी आती है तो आज की आधुनिक युवती की तरह ही उस शख्स का चुनाव करती है जो जिंदगी में सैटल है।

Chhattisgarh Film परसाई के इस कहानी को रचना मिश्रा के निर्देशन में उनके सहयोगियों ने बेहद ही शानदार ढंग से मंच पर उतारा। एक मोहल्ले में कैसे एक लड़की के सभी दीवाने अपने अपने ढंग से उसे रीझाने आते हैं, इसे नाट्य रूप में पेश करने के लिए भव्य सेट डिजाइन किया गया था।


Chhattisgarh Film गांधारी ने अन्धे पति से 100 बेटे पैदा कर दिए थे। इस औरत ने जवानी में ही आंखों वाली पति से 4 पैदा कर लिए हैं। पांचवें का शिलान्यास हो गया है। रोटी बड़े-बड़े क्रान्तिकारियों को कमजोर बनाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU