You are currently viewing Chhattisgarh : सकरेली खुर्द में नवरात्रि में शामिल हुए डॉ. साहू 
Chhattisgarh : सकरेली खुर्द में नवरात्रि में शामिल हुए डॉ. साहू 

Chhattisgarh : सकरेली खुर्द में नवरात्रि में शामिल हुए डॉ. साहू 

Chhattisgarh सकरेली खुर्द में नवरात्रि में शामिल हुए डॉ. साहू 

Chhattisgarh सक्ती !  विधानसभा के ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द में नवरात्र के पावन अवसर में क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री डॉ.खिलावन साहू ने समलाई दाई मंदिर में जंवारा बोआई कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवरात्रि पर्व एवं समलाई दाई की महिमा बताया।


इस अवसर गांव के वरिष्ठ सियान केसरी सिंह कंवर ,बीडी सी शशि कंवर ,सरपंच छवि सिंह कंवर , उपसरपंच सोम प्रकाश कंवर ,सुमिरन यादव , दिनेश केवट , केशव यादव,कुमार यादव , घनश्याम कंवर,बसंत सूर्या,लंबोदर यादव, अशोक यादव, रघुनाथ शर्मा, महेश यादव, अनंद सिंह कंवर, महेंद्र कंवर, बुधवार केन्वट, घासी केवट, राजेंद्र कंवर, इंदल चौहान, संतोष सुमन,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply