Chhattisgarh Breaking News : कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग अलर्ट, बिजली गिरने की आशंका
Chhattisgarh Breaking News : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर व्यवस्था की जा रही है। शुक्रवार को राज्य के बस्तर और दुर्ग संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. एक-दो जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है।

Also read :Congress needs continuity कांग्रेस को निरंतरता की जरूरत
Chhattisgarh Breaking News :राज्य में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य में एक पखवाड़े से बारिश हो रही है। एक बार फिर मॉनसून की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा के अनुसार, एक निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की पश्चिम-मध्य खाड़ी और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है।
इसके अगले 48 घंटों में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश-दक्षिण तटीय ओडिशा पर और तेज होने की संभावना है।

मॉनसून की ट्रफ मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, भोपाल, गोंदिया, जगदलपुर, कलिंगपट्टनम और फिर पूर्व-दक्षिण पूर्व में निम्न दबाव के केंद्र में स्थित है। सिस्टम बनने से आंधी के साथ तेज बारिश की भी संभावना है।
बस्तर क्षेत्र में ज्यादा, सरगुजा में कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 सितंबर को राज्य में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. राज्य में एक-दो जगहों पर गरज के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है। बता दें कि इस बार दक्षिण छत्तीसगढ़ यानि बस्तर संभाग में औसत से ज्यादा बारिश हुई है.

वहीं मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों यानी दुर्ग, रायपुर संभाग में औसत बारिश दर्ज की गई है. जबकि सरगुजा संभाग में औसत से कम बारिश हुई है।