Chhattisgarh breaking : अभिनेता से राजनेता बने अनुज शर्मा की जनधारा मल्टीमीडिया से खास चर्चा, देखिये Video

Chhattisgarh breaking

 अनुज शर्मा खास बातचीत

भारतीय जनता पार्टी का थामा हाथ

 पार्टी में प्रवेश को लेकर कही बात, छत्तीसगढ़,छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ी के लिए करना चाहते हैं कार्य,

2023 में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा

Chhattisgarh breaking  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां चुनाव के मद्देनजर लगातार संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रही हैं, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेला जिसमें छत्तीसगढ़ के फिल्मी कलाकार, लोक कलाकार एडवोकेट, व्यापारी समेत 400 से अधिक लोगों ने बीजेपी का दामन थामा, इनमें सबसे अधिक चर्चा का विषय रहा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार अनुज शर्मा का भाजपा में प्रवेश.

जिसकी चर्चा दिन भर होती रही. भाजपा में प्रवेश के बाद अनुज शर्मा जनधारा मल्टीमीडिया समूह के ऑफिस आए और कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ी के लिए राजनीति में आए हैं. बतौर कलाकार उनके कार्य करने की कुछ सीमा थी लेकिन राजनीति में कार्य करने का दायरा विस्तृत है.

इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से कार्य करना चाहता हूं भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है जो राष्ट्र प्रथम की बात करती है जो आर्टिकल 370 हटाने की ताकत रखती है. ट्रिपल तलाक हटाने की ताकत रखती है राम जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड़ती है और फिर वहां मंदिर बनाने की बात करती है तो इस तरह से भाजपा एक मजबूत पार्टी है और इसके साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की नीतियों के सवाल पर अनुज शर्मा ने कहा कि “दुख में सुमिरन सब करें, सुख में करे न कोय, जो सुख में सुमिरन करे तो दुख काहे को होय” भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति को देखकर कांग्रेस को अब यह समझ आ गया है कि कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में अब आखरी समय आ गया है, आखरी समय में अब उन्हें भगवान राम की याद आ रही है, 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है और कांग्रेस की सरकार जाने वाली है, और जाते-जाते भगवान राम का नाम ले रही है, छत्तीसगढ़ की जनता यह जानती है कि यह ढोंग है यह पाखंड है,आडंबर है.. भाजपा शुरू से ही राम के संस्कारों के लिए बात करती आई है और हमेशा भगवान राम का सम्मान करते आई है.. इन्हें जब दिख रहा है कि उनकी सरकार उखड़ रही है तो भगवान राम को याद कर रहे हैं.

Jungle safari : अब वह दिन दूर नहीं जब लोग नजदीक से देख सकेगें पैंथर, खेतड़ी के जंगलों में शुरू होगी जंगल सफारी

इसी चर्चा के दौरान जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का कहना है कि आप पहले से ही भाजपा के लिए कार्य करते आए हैं जिसके जवाब में अभिनेता से राजनेता बने अनुज शर्मा ने कहा कि वे राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति थे और आज भी है, और इसीलिए वे पहले भाजपा के लिए प्रचार किए हैं लेकिन मैंने जिस दिन राजनीति में आने का निर्णय लिया तो मुझे भारतीय जनता पार्टी सबसे उचित लगे और मैंने इसकी औपचारिक सदस्यता ली.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU