28 Jun Chhattisgarh Bad news for wine lovers : शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, आज बंद रहेंगी शराब दुकानें

Chhattisgarh Bad news for wine lovers

 

Chhattisgarh Bad news for wine loversचुनाव के चलते लिया गया फैसला

Chhattisgarh Bad news for wine lovers रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022

अंतर्गत राज्य के 21 जिलों में जनपद पंचायत सदस्य के 3, सरपंच के 62, पंच के 52 पदों पर सविरोध निर्वाचन हेतु आज प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

Also read : https://jandhara24.com/news/103442/cm-baghel-will-visit-this-district-from-today-know-where-will-meet-the-public/

Chhattisagrh Bad news for wine lovers संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में और सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के दो दिन पूर्व से लेकर मतदान एवं मतगणना तिथि तक मदिरा बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में आबकारी विभाग द्वारा संबंधित जिले के कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है।

Also read : godhan nyaay yojana की समीक्षा बैठक,कलेक्टर ने कही ये बात…

बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव कबीरधाम, बीजापुर, बस्तर और कोण्डागांव जिले के उन निर्वाचन क्षेत्रों में जहां मतदान होना है एवं इन निर्वाचन क्षेत्रों से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा 1 के तहत उक्त 3 दिवसों को शुष्क अवधि घोषित किया गया है।

Also read : https://jandhara24.com/news/103450/watching-the-pit-in-which-it-remained-for-105-hours-rahul-can-make-the-team-of-chhattisgarhi-film-bhulan-the-mage/

इस दौरान इन प्रतिबंधित क्षेत्रों के भीतर किसी होटल, क्लब, रेस्टारेंट, भोजनालय, आदि में मदिरा बेचने, परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर एवं गैर लाइसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

Also read : बात करना बंद किया तो Chirmiri से Bilashpur पंहुचा सिरफिरा आशिक , लड़की की काटी कलाई और घोप दिया Chaku

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU