Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ का बड़ा सौभाग्य, प्रभु श्रीराम हमारे भांचा : रंजना साहू

Chhattisgarh -

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ का बड़ा सौभाग्य, प्रभु श्रीराम हमारे भांचा : रंजना साहू

 

 

Chhattisgarh धमतरी – धमतरी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। क्षेत्रों में भगवान श्रीराम के जयकारे गूंजे। श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अंचल के अनेक स्थानों में श्री रामचरितमानस कथा का आयोजन किया जा रहा है, श्री राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम गोपालपुरी में तीन दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन अतुल्य युवा मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग किया जा रहा है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/149362/kondagaon-chhattisgarh/

Chhattisgarh जिसके प्रारंभ दिवस में क्षेत्र के विधायक रंजना साहू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई। श्रीरामचरितमानस कथा श्रवण करने के उपरांत मंच को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे भांचा है, माता कौशल्या हमारी छत्तीसगढ़ की बेटी है, इसीलिए हमारे छत्तीसगढ़ महतारी को कौशल राज के नाम से भी जाना जाता है।

Chhattisgarh -
Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ का बड़ा सौभाग्य, प्रभु श्रीराम हमारे भांचा : रंजना साहू

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त अनेक मंडली भगवान श्रीराम के कथा का बखान करते हैं जिनका श्रवण करने से जीवन धन्य होता है। भाजपा वरिष्ठ चिरौंजी साहू ने बताया कि प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने की अति आवश्यकता है आज समाज नशापान एवं दुष्प्रभाव के गिरफ्तार है, इसे दूर करने के लिए धार्मिक आयोजन के माध्यम से सत्संग की गंगा बहा कर नशापान को समाप्त करना होगा।

International zero waste day : स्वच्छता के लिए निकाला गया मशाल मार्च , आयुक्त, एमआईसी सदस्य,पार्षदगण ने दिखाई हरी झंडी

Chhattisgarh इस अवसर पर जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, मोतीराम साहू, सहदेव साहू, परमेश्वर साहू, गोविंद साहू, गजानंद साहू, ईश्वर लाल साहू, रामेश्वर साहू, दाऊ लाल साहू, लक्ष्मी नारायण सोरी, ताराचंद साहू, लोकेश चंद्राकर, महेश ध्रुव, त्रिभुवन साहू, डॉ राजेंद्र, महेश साहू, तेजराम साहू, लेखराज साहू, मेघराज साहू, कुंदन साहू, मनीष ध्रुव, अंजू ध्रुव, संजीव गंगवार, धनंजय साहू, कामता साहू, पुनेश्वर साहू, रूपेश साहू सहित श्रीरामचरितमानस कथा श्रवण करने श्रोतागण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU