Chhattisgarh पूजा अर्चना कर असौंदा धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ

Chhattisgarh

Chhattisgarh पूजा अर्चना कर असौंदा धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ

Chhattisgarh सक्ती। असौंदा धान उपार्जन केंद्र में मुख्य अतिथि अमित राठौर समिति अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किसान का धान तौल कर खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथी विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर निगरानी समिति संजय राठौरसावित्री गबेल असौंदा सरपंच वीरेंद्र राठौर नन्दौर खुर्द सरपंच सुशीला शंकर देवांगन सभी अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम कांटा तराजू बांट मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना कर कृषक का धान तौलकर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया !

Chhattisgarh इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने कहा जब से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ का कमान संभाला है तब से किसानों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली में वृद्धि हुई है कांग्रेसी सरकार द्वारा 2500 में धान की कीमत का वादा किया गया था परंतु वर्तमान समय में 2640 में धान खरीदा जा रहा है।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है, कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ग्राम पंचायत असौंदा के सरपंच वीरेंद्र राठौर (लाला)नन्दौर खुर्द सरपंच श्रीमती सुशीला शंकर देवांगन संजय राठौर श्रीमती सावित्री गबेल धान खरीदी प्रभारी सुशील राठौर कंप्यूटर ऑपरेटर सनत यादव सेवा सहकारी समिति असौंदा उपार्जन के कर्मचारी सहित धान खरीदी केंद्र अंतर्गत के किसान बड़ी संख्या मे उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU