Chhattisgarh राजपूत समाज ने हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव से मनाया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती,देखिये VIDEO  

Chhattisgarh

Chhattisgarh राजपूत समाज ने हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव से मनाया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती 

 

 

Chhattisgarh भाटापारा  !   राजपूत क्षत्रिय  महासभा छत्तीसगढ़ के विभिन्न उप समितियां समितियां राजपूत समाज के द्वारा राजपूत आन बान और शान के प्रतीक शौर्य पराक्रम के पर्याय तथा मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगलों को दांतो तले लोहा चबाने के लिए मजबूर कर देने वाले वीर शिरोमणि महा पराक्रमी महाबली महाराणा प्रताप की जयंती हर्ष उल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया इसी क्रम में धर्मानगर भाटापारा उप समिति के सामाजिक भवन में राजपूत भाइयों और बहनों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की टाइल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर मातृभूमि की रक्षा और स्वाभिमान के लिए मर मिटने की तमन्ना रखने की उनकी जीवन गाथा को स्मरण कर उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया तथा समाज के हित समाज के विकास और समाज की प्रगति के लिए हमेशा जागृत एवं कर्म कर्म सील रहने की शपथ ली !

crime meeting : क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई लंबित मामलों की समीक्षा,देखिये VIDEO

 

 

 

तत्पश्चात दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक बस स्टैंड चौक भाटापारा में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या मे उपस्थित राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय सिंह, उपसमिति भाटापारा के अध्यक्ष ठा. ढाल सिंह, कोषाध्यक्ष ठा. कल्याण सिंह, सचिव ठा. प्रदीप सिंह, केंद्रीय निर्णायक सदस्य ठा. संतोष सिंह, केन्द्रीय युवा सचिव ठा. विकास सिंह, ठा. राजेश सिंह ,ठा. संजय सिंह , ठाकुर उमेश सिंह, ठा. मनोज सिंह, ठा. संतोष सिंह, ठाकुर रोहित सिंह ठाकुर गजानंद सिंह ठाकुर। लोचन सिंह उपसमिति भाटापारा महिला अध्यक्ष बसंती ठाकुर, सचिव सुषमा क्षत्री,  हेमलता गौतम,  रानी गौतम, मंजुलता ठाकुर आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU