Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की चर्चित लोक गायिका आरु साहू की अगली पेशकश हिंदी एल्बम सांग बनी तेरी जोगन

Chhattisgarh :

Raipur Breaking 22 मई को होगा हिंदी सांग लॉन्च

Raipur Breaking रायपुर । बचपन से गायकी का शौक रखने वाली लोक गायिका आरू साहू ने छत्तीसगढ़ एवं पूरे भारत देश व विदेशों में भी संगीत की दुनिया में परचम लहराया है । नित नये गानों के प्रयोगों से छत्तीसगढ़ी दर्शको एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर मुम्बई में बोर्न टू शाहीन अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इस अवार्ड में आरु ने छत्तीसगढ़ का राज्य गीत अरपा पैरी के धार को को सुनाकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

हिंदी सांग सुनने वालों के दिलों में बहुत कम समय में अपनी जगह बनाने वाली आरु साहू (ओजस्वी) ने छत्तीसगढ़ी के अलावा हिंदी गानों में मजबूत पकड़ रखतीं है। पूर्व में गाये हिंदी सांग में-ले ले तलाशी, जिसके व्यूज दस महीनों में 1 करोड़ को पार किया है, जो अपने आप में एक मिसाल है।

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में किया राशि का ऑनलाइन अंतरण

दिनांक 22 मई सोमवार को आरु के स्वयं के यूट्यूब चैनल-आरु साहू, में हिंदी सांग-बनी तेरी जोगन, जिसमे स्वर दिया है आरु साहू ने और गीत लिखे हैं इलाहाबाद के सुनील गुप्ता ने। म्यूजिक कंपोज किया है मुम्बई के अंकित सिन्हा ने। गाने का वीडियो फिल्मांकन वेदांता विहार रायपुर में किया गया है। कैमरे एडिटिंग एवं डायरेक्शन में संजू तांडी ने कमाल दिखाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU