Chhaal Raigarh : विधायक लालजीत सिंह राठिया जस गीत के भक्ति भाव में डूबे मंच मे नाचते नजर आए।

Chhaal Raigarh : विधायक लालजीत सिंह राठिया जस गीत के भक्ति भाव में डूबे मंच मे नाचते नजर आए।

छाल व्यापारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम जस गीत

अनिता गर्ग

छाल / जिला रायगढ़ विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत छाल के व्यापारी एकता संघ के द्वारा थाना पारा में 9 दिनो तक विराजी मां दुर्गा पंडाल में। जहां आज सातवें दिन सप्तमी को व्यापारी संघ के द्वारा जस गीत का कार्यक्रम आयोजित

Also read  : Navratri Durgashtami 2022 : आज महा अष्टमी पर न करें ये गलतियां, अधूरी रह जाएगी 8 दिनों की तपस्‍या

करवाया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में (विधायक धरमजयगढ़ विधानसभा एवं अध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) लालजीत सिंह राठिया और विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि

(पूर्व सरपंच छाल)नीलांबर सिंह राठिया संतराम खुटे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ जस गीत कार्यक्रम में पहुंचे जहां उनका छाल व्यापारी संघ के द्वारा तिलक लगा पुष्पक कुछ दे और साल ओढ़ा भव्य भव्य स्वागत किया गया

और विशिष्ट अतिथियों का तिलक लगा पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। विधायक लालजीत सिंह राठिया ने व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

Also read  :https://jandhara24.com/news/118888/on-the-teaser-of-adipurush-the-fans-trolled-by-making-different-types-of-memes/

वही विधायक राठिया धार्मिक स्वभाव होने के कारण जब उनके प्रिय जस गीत गायक सुप्रसिद्ध कलाकार लक्ष्मी नारायण पांडे के द्वारा व्यापारी संघ के द्वारा निवेदन करने पर विधायक राठिया के द्वारा जस गीत में झूमकर नाचते भक्ति भाव में मग्न देखे गय ।

उन्हें नाचता देख चारों ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। फिर माता रानी नव दुर्गा के पंडाल पहुंचकर आशीर्वाद ले क्षेत्रवासियों के खुशहाली की मंगल कामना की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU