Chess Emperor शतरंज सम्राट महासमुंद ट्रॉफी पुस्तक विशेषांक का विमोचन

Chess Emperor

Chess Emperor  शतरंज सम्राट महासमुंद ट्रॉफी पुस्तक विशेषांक का विमोचन

Chess Emperor  महासमुंद। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में हिंदी शतरंज सम्राट पुस्तिका का विमोचन किया। कलेक्टर क्षीरसागर ने पुस्तक विशेषांक प्रकाशन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह महासमुंद जिला के लिए गौरवपूर्ण बात है कि यह टूर्नामेंट कई मायनों में अपना प्रभाव छोड़ा है।

Chess Emperor हमारी कोशिश रहेगी कि स्कूल के विद्यार्थियों को चेस इन स्कूल्स के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा सके। स्कूल के सभी विद्यार्थी नियमित रूप से शतरंज खेलें। टूर्नामेंट के शानदार कवरेज एवं पुस्तक प्रकाशन के लिए कार्यकारी संपादक हेमंत खुटे की कार्यनिष्ठा की विशेष सराहना की।पुस्तक विशेषांक में आयोजित टूर्नामेंट चित्रों का बखूबी इस्तेमाल किया गया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Chess Emperor मालूम हो कि महासमुंद जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त संयोजन में माह जून में ऑल इंडिया फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2022 का वृहद आयोजन वन विद्यालय परिसर महासमुंद में आयोजित किया गया था। जिसमें 9 राज्यों से कुल 245 खिलाडिय़ों ने शिरकत कर टूर्नामेंट को सफल बनाया। यह टूर्नामेंट 11 जून से 15 जून तक चला था।

Women self reliant ऐसा ढाबा जिसकी बागडोर संभाल रही महिलाएं

पत्रिका का संपादकीय लेखन कार्य हेमंत खुंटे ने किया है। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक, अपर कलेक्टर ओपी कोसरिया, एसडीएम भागवत जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, महासमुंद जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष बीजू पटनायक सहित कार्यकारी संपादक हेमंत खुटे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU