Chennai Super Kings अभी कुछ साल और आईपीएल खेल सकते हैं धोनी: हसी

Chennai Super Kings

Chennai Super Kings अभी कुछ साल और आईपीएल खेल सकते हैं धोनी: हसी

 

Chennai Super Kings नयी दिल्ली  !   चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अभी कुछ और साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल सकते हैं।

हसी ने अराउंड द विकेट कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, “मुझे भी इस संबंध में पक्की जानकारी नहीं है क्योंकि इस संबंध में जानकारी केवल उनके पास ही हो सकती है। हालांकि हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि वह आगे भी खेलें।”

उन्होंने कहा, “वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह कैंप में भी बहुत जल्दी आ जाते हैं और अभ्यास के दौरान भी गेंदों को काफी अच्छे से हिट कर रहे हैं। पिछले सीज़न के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वह टूर्नामेंट के शुरुआत से ही इस पर काफी ध्यान दे रहे हैं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि वह अभी कुछ और साल खेल सकते हैं लेकिन हमें इस संबंध में उनके फैसले का इंतजार करना होगा और उन्हें इस तरह का संशय बनाए रखना भी पसंद है, इसलिए मैं फिलहाल इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।”

Chennai Super Kings  उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि प्रशंसक चाहते हैं कि वह ऊपर बल्लेबाजी करने आएं। लेकिन घुटने की सर्जरी के चलते हम उन्हें बैक एंड में बल्लेबाजी कराने के लिए मजबूर हैं। हालांकि उस स्थान पर भी इस तरह की बल्लेबाजी के लिए हमारे पास एमएस से बढ़िया विकल्प नहीं है।”

कोच ने कहा, “इस सत्र की शुरुआत से पहले होने वाली कप्तानों की मीटिंग से ठीक पहले एमएस ने उस मीटिंग में ना जाने का फैसला कर हमें चौंका दिया। उन्होंने कहा कि यहां से ऋतुराज टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि उसके बाद से भी चीजे काफी अच्छे से मैनेज हुई हैं।”

उन्होंने कहा, “इस टूर्नामेंट से पहले मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ऋतुराज के साथ काफी काम कर रहे थे। वह पिछले कुछ वर्षों से उन्हें ग्रूम कर रहे थे। एमएस भी नए कप्तान को मेंटोर करना चाह रहे थे।”

उन्होंने कहा, “वह बेहद शांत स्वभाव के हैं। उन्हें खेल की अच्छी समझ है। हालांकि एमएस की विरासत को आगे बढ़ाना किसी के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित होती लेकिन उन्हें अब तक अपना काम बहुत बढ़िया ढंग से किया है। मुझे लगता है कि वह समय के साथ और बेहतर होते चले जाएंगे। सबसे सकारात्मक पहलू तो यही है कि इससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU