Chaturdashi चतुर्दशी को तुर्री धाम में गंगा आरती व शिव जी की भव्य आरती व पूजन का आयोजन

Chaturdashi

Chaturdashi 2500 दीपों का प्रज्जवलन व भव्य दर्शन


Chaturdashi सक्ती। भगवान भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम में गंगा आरती व शिव जी की भव्य आरती व पूजन का आयोजन कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी सोमवार 7 नवंबर 2022 को संध्या 5 बजे किया जा रहा है।

Chaturdashi देवों की दिवाली के नाम से भोलेनाथ की नगरी में प्रथम बार आयोजित दीप महोत्सव में 2500 दीपों का प्रज्जवलन व भव्य दर्शन के साथ शिव जी व गंगा जी आरती की जाएगी।

Chaturdashi तूर्री धाम में अंचल के इस प्रथम आयोजन को सफल बनाने में मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति , गौ सेवा समिति शक्ति , मां चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति शक्ति , गायत्री परिवार शक्ति एवं ग्राम पंचायत तूर्री के लोग उत्साह के साथ लगे हुए हैं तथा उनके द्वारा नगरवासियों के साथ ही ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया गया है।


Chaturdashi उक्त जानकारी देते हुए आयोजकों में से संदीप अग्रवाल (सोनू महाकाल) , दीपक अग्रवाल( श्रीशैलम ) , श्याम सुंदर अग्रवाल (चंद्रपुर पदयात्रा समिति ), विकास अग्रवाल बंटी ,अनमोल गर्ग , प्रथम गर्ग, मयंक सिंह ठाकुर , सोमेश सोनी (गौ सेवा समिति ) अमन राठौर, विजय अग्रवाल (गायत्री परिवार शक्ति),हिमांशु सिंघल (सूरजभान) ने आज अधिवक्ता चित्रंजय पटेल के साथ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे को दीप प्रज्वलन व आरती हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए आयोजन की सराहना किया।

Chaturdashi संदीप अग्रवाल ने आगे बताया कि कार्यक्रम को भव्य व यादगार बनाने के लिए आतिशबाजी के साथ ड्रोन से सूटिंग की जावेगी ताकि इसका प्रसारण कर नवीन जिला सक्ती के धार्मिक व पर्यटन स्थल तूर्री को देश _प्रदेश के पर्यटन मानचित्र में समुचित स्थान व सम्मान मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU