(Charama News Today) बच्ची के ऊपर गिरा दीवाल,अस्पताल में सुविधाओ की कमी से इलाज के दौरान बच्ची की मौत

(Charama News Today)

(Charama News Today) बच्ची के ऊपर गिरा दीवाल

(Charama News Today) चारामा – ग्राम चुचरूंगपुर मे चौखट के उपर की दीवाल 03 वर्ष की बच्ची के ऊपर गिरने से बच्ची की ईलाज के दौरान मौत हो गई। वही परिजनो ने अस्पताल में सुविधाओ की कमी से बच्ची की मौत को कारण बताया।

मिली जानकारी के अनुसार साक्षी यादव पिता सन्त यादव 03 वर्ष निवासी चुचरूगपुर जो कि अपने पडोसी के यहाँ खेल रही थी, तभी लगभग शाम 04 बजे चौखट के उपर की मिट्टी की दीवाल बच्ची के उपर गिर गई। जिसे तत्काल आसपास के उपस्थित लोगो के द्वारा बच्ची को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन बच्ची बेहद घायल हो चुकी थी, जिसे तत्काल परिजनो के द्वारा अपनी निजी मोटर साईकिल से चारामा अस्पताल लाया गया।

(Charama News Today) खून से लथपथ बच्ची के शरीर से लगातार खुन बहने और चोट की वजह से बच्ची साँस नही ले पा रही थी, जिसे डॉक्टरो के द्वारा ऑक्सीजन लगाकर उसकी बिगडती स्थिति को सुधारने की कोशिश की, लेकिन ऑक्सीजन लगाने के 15 मिनट मे ही बच्ची की मौत हो गई।

बच्ची मौत से अस्पताल मे मातम पसर गया। परिजनो ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद अस्पताल मे हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। बिगड़ते स्थिति को देखकर परिजन को शांत कराने पुलिस भी अस्पताल मे पहुँची।

(Charama News Today) जहाँ परिजनो ने डॉक्टर से कई सवाल जवाब किये, जिसमे डॉक्टरों ने इस बात को स्वीकारा कि अस्पताल मे उस तरह के उच्च क्वालिटी के मशीन नही है, जिससे बच्चे की बिगड़ती स्थिति को कंट्रोल किया जा सके।

जिसे बाद तहसीलदार,नायाबतहसीलदार भी अस्पताल पहुॅचे। परिजनो को समझाया। परिजनो को शांत कराकर बच्चे का पोस्टमार्डम कर शव को परिजनो को सौपा।

(Charama News Today) चारामा अस्पताल नेशनल हाईवे का जिले के बाद दुसरा सबसे बड़ा अस्पताल है लेकिन अभी भी दुर्घटनाओ जैसे बड़े स्थिति में ईलाज हेतु अस्पताल मे पर्याप्त सुविधाएँ नही होने के चलते अक्सर सडक दुर्घटना या अन्य घटनाओ के बाद घायलो को उच्च अस्पतालो मे रिफर कर दिया जाता है। जिसके चलते कई बार रास्ते मे कई मरीजो की मृत्यु भी हो चुकी है।

जबकि चारामा अस्पताल 98 गाँव सहित धमतरी जिले के 10, और बालोद जिले के 15 गाँवो के बीच बडा अस्पताल है और अक्सर बड़े बड़े गंभीर केस अस्पताल मे आते है। ऐसे में अस्पताल मे सुविधाओ को बढ़ाना समय अनुसार जरूरी हो चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU