(Charama News Today) भोलेबाबा को प्रसन्न करने महाशिवरात्रि का त्योहार बहुत ही खास

(Charama News Today)

(Charama News Today) विकासखंड में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि 

(Charama News Today) चारामा ! महादेव को प्रसन्न करने और उनकी आराधना के लिए महाशिवरात्रि का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है। 18 फरवरी को पूरे देश सहित विकासखंड में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई गई।हर घर-घर और गली-गली,हर मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दी। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।

महा शिवरात्रि पर नगर के सभी शिव मंदिरों में सुबह 04 बजे से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना शुरू हुई।भक्तो द्वारा जल,दूध,दही,घी,शहद,से अभिषेक के बाद भगवान को बेल,धतूरा के फूल और फल अर्पण कर घी के दीपक,जलाकर उनकी पूजा अर्चना की गई।

(Charama News Today) दर्शन के बाद भक्तो को महा भंडारे में खीर पूड़ी का वितरण किया गया।भक्तो ने भगवान भोले नाथ से सुख समृद्धि की प्रार्थना की।कई मंदिरों में रामायण पाठ का आयोजन भी सुबह से चलता रहा।भगवान शिव की कृपा पाने के लिए रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व होता है,इसलिए

न केवल मंदिर में बल्कि भक्तो ने अपने घरों में भी पूजा अर्चना कर की रूद्राभिषेक किया । हर हर महादेव की गूंज से सभी मंदिर गुंजायमान रहे। वही विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान के शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया।देर शाम रात तक भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना,महा भंडारा और रामायण पाठ चलता रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU