You are currently viewing Charama news  ग्राम किलेपार में किया गया दिवंगत नेता मंडावी का शोक सभा अयोजन
Charama news ग्राम किलेपार में किया गया दिवंगत नेता मंडावी का शोक सभा अयोजन

Charama news ग्राम किलेपार में किया गया दिवंगत नेता मंडावी का शोक सभा अयोजन

Charama news ग्राम किलेपार में किया गया दिवंगत नेता मंडावी का शोक सभा अयोजन

Charama news चारामा ! ग्राम किलेपार में दिवंगत भानुप्रतापपुर विधानसभा विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय मनोज सिँह मंडावी  का शोक सभा कार्यक्रम का अयोजन किया गया, जिसमें उनकी धर्मपत्नी सावित्री मंडावी, पुत्र युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन मंडावी, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Charama news कार्यक्रम में उनको मौन श्रद्धांजली दी गई एवं सावित्री मनोज मंडावी , नरेंद्र यादव (सदस्य – गौ सेवा आयोग छतीसगढ़ ), मिथलेश्वरी शोरी जिला पंचायत सदस्य ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया,उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया !

Charama news इस दौरान सुरुचि सिन्हा जनपद सदस्य, ललित नारायण गोटी सरपंच संघ अध्यक्ष, भागवत नेताम सरपंच जेपरा, संजय उइके सरपंच हलबा, जीवधऱ कावड़े पूर्व सरपंच,भूषण सिन्हा जोन अध्यक्ष,चित्रकान्त सिन्हा जोन अध्यक्ष,अजीत कुरैटी, नरेंद्र धुरुव ग्राम पटेल, किरण ध्रुव पूर्व सरपंच हिरवेन्द्र साहू, रानू सेन, कैलाश कटोलिया, महेंद्र नायक,रमा शंकर यादव,रवि मंगतानी,गीतेश मेश्राम, सराधु सलाम व जोन/सेक्टर/बूथ व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply