Charama latest news चारामा रानी दुर्गावति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सोनोग्राफी मशीन की सौगात

Charama latest news

Charama latest news चारामा रानी दुर्गावति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सोनोग्राफी मशीन की सौगात


Charama latest news चारामा । लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों की माँग के बाद शनिवार 11 मार्च को चारामा के रानी दुर्गावति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को विभाग की ओर से सोनोग्राफी मशीन की सौगात मिल पाई है । जिसका उद्घाटन शनिवार को भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी के कर कमलों से किया गया ।

सोनोग्राफी जाँच के लिए अब क्षेत्र के लोगों को कांकेर जिला अस्पताल या अन्य किसी भी जिले के अस्पताल में जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी । नई सोनोग्राफी मशीन मिलने के बाद समूचे अस्पताल प्रबंधन व स्टाफ में खुशी का माहौल बना हुआ है वहीं क्षेत्र के मरीजों को भी अब जाँच के लिए अन्य अस्पतालों में जाकर आर्थिक बोझ उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

Charama latest news चारामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएँ सुगमता के साथ उपलब्ध कराई जा सके जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक का हमेशा से ही प्रयास रहा है जिसके कारण ही स्वास्थ्य सुविधाओं में दिन ब दिन बढ़ोत्तरी की जा रही है ।

विदित को ही पहले अस्पताल में यह सुविधा नहीं होने के चलते मरीजों को दूसरे जिले या जिला अस्पताल जाना पड़ता था,अब उन्हें यह सुविधा चारामा अस्पताल में ही मिल जायेगी।वही विधायक ने अस्पताल के अन्य सभी वार्डो का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हाल चाल जाना,और अस्पताल में अन्य सुविधाओं की कमी का भी जायजा लिया,और उन्हें भी जल्द पूर्ण करने की बात कही।

Charama latest news नई मशीन के उद्घाटन अवसर पर विधायक सावित्री मंडावी के साथ गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव,जनपद सदस्य संतोषी सिन्हा,हिर्वेन्द्र साहू,नगर पंचायत के एल्डरमेन अमृत देवांगन,सत्यजीत यादव,पार्षद रानू कमलेश सेन,मोहित नायक,सुभाष सोनकर,टोकन सिन्हा,खम्मन लाल मरकाम,महेंद्र नायक,सुधांशु पाण्डेय,अर्जुन देवांगन,मुकेश साहू,खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ लखन जुर्री,डॉ लक्ष्मेन्द्र सिन्हा,डॉ स्वाति देवांगन, डॉक्टर श्रुति उइके,डॉक्टर पम्मी शर्मा,डॉक्टर होमेंद्र नागेश सहित अस्पताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU