Charama Congress मोदी सरकार में तानाशाही दिखा रही साफ
Charama Congress चारामा ! युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने एवं लोकतंत्र के इस काले दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।पुलिस द्वारा पुतला को बुझाने का जमकर प्रयास किया।
Charama Congress कार्यकर्ताओ ने बताया की राहुल गांधी को महीने के भीतर ही अयोग्य घोषित कर दिया गया और 24 घंटे के भीतर उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई। साथ ही 30 दिनों का अल्टीमेटम देकर उन्हें आवास खाली कराने का आदेश भी दे दिया गया। यह सब मोदी सरकार के तानाशाही को साफ दिखा रही हैं।राहुल गांधी जिन्होंने देश की सबसे बड़े घोटाले पर मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाने की सजा वो पा रहे हैं।
Charama Congress यह कार्यवाही यह दर्शाता है कि किस हद तक राहुल गांधी की बातों से केंद्र की सरकार चोटिल हो रही है। कांग्रेस के अनुसार इतिहास एक बार फिर अपने आपको दोहरा रहा है जिस प्रकार अंग्रेजों ने कांग्रेसी नेताओं को जेल में डाला था और कांग्रेस ने उनके खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आजादी दिलाई थी, उसी प्रकार भाजपा भी राहुल गांधी को जेल भेजने की गलती कर बैठी है।जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सत्यजीत यादव,मोहित नायक,संतोष सिंधे,रानू कमलेश सेन,सुभाष सोनकर,टोकन सिन्हा,महेंद्र नायक,अर्जुन देवांगन,कमल ताराम,सुधांशु पांडे,देव तिवारी,अनुराग सोनवानी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।